खरगोन : कांग्रेस के सफाई मजदूर प्रकोष्ठ में प्रदेश स्तर की नियुक्तियां
Ed.Sourabh Dwivedi
Thu, Dec 11, 2025
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ में नवनियुक्त प्रबंध समिति बनाई है, जिसमें उपाध्यक्ष महामंत्री और सचिव की प्रदेश स्तर की 37 नियुक्तियां की गई है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयरामसिंह चौहान ने जो सूची बनाकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजी थी वह स्वीकृत की गई है। इस सूची में कई नाम है, लेकिन इंदौर से
इंदौर शहर-जिला से दो और धार-खरगोन जिला से एक-एक के नाम, नगर से महेश गौहर और जिले के सांवेर से कमल पहलवान बने तो बधाइयां भी मिली
उपाध्यक्ष महेश गौहर एवं सांवेर से कमल पहलवान महामंत्री बनाए गए। इस तरह इंदौर शहर-जिला में दो पदाधिकारी प्रदेश स्तर के बने। वहीं धार के भारत झूझे महामंत्री और खरगोन जिले के मंडलेश्वर के अंकित गौहर भी महामंत्री
बनाए गए हैं। इकाई में कार्यकारी अध्यक्ष भी राजगढ़ से देवकरण इंदौरा को बनाया है। इंदौर के महेश गौहर और सांवेर के कमल पहलवान की नियुक्ति पर सफाई मजदूर कामगार संघ की ओर से भी बधाइयां मिली है।खरगोन जिले के मंडलेश्वर के अंकित गोहर को महामंत्री बनाया गया गौहर परिवार के लिए बहोत ही गर्व की बात है
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन