बैतूल : बिजादेही पुलिस की बड़ी सफलता अवैध शराब से भरी टवेरा वाहन एवं दो आरोपी को क्या गिरफ्तार
अकरम खान
Sat, Dec 13, 2025
बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले बिजादेही थाना के द्वारा मुखबीर की सूचना पर बल्लौर की तरफ जा रही टवेरा एमपी 13 जेड एच 2266 में अवैध शराब भरकर जा रहे थे तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर टवेरा वाहन एवं दो आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी महेंद्र कटारे पिता मदन कटारे उम्र 43 वर्ष दूसरा आरोपी गजराज सिंह पिता किशोर सिंह ठाकुर उम्र 37 वर्ष निवासी चिचोली को गिरफ्तार किया है उनके पास से देसी सफेद क्वार्टर की पांच पेटी बियर कैन दो पेटी पावर बियर पांच पेटी गोवा के क्वार्टर चार पेटी कल अवैध शराब 144 नग कीमत 59110 रुपए वहां की कीमत ₹5 लाख रूपया जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 133 /25 धारा 34 / 2 आबकारी एक्ट का मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया मुख्य भूमिका 1 निरीक्षक आर के मीणा 2 गया प्रसाद बिल्लौरे 3 सउनि अवधेश वर्मा 4 पृ,आर 377 परशुराम देवड़ा 5 पृआर112 अजीत मवासे 6 आर 382 ऋषि राज राठौर 7 आर 578 मनीराम 8 सैनिक 178 राजकुमार यादव के हम भूमिका रही

Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन