बलौदाबाजार : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश।
सोना कुमार ब्यूरो चीफ बलौदा बाजार
Sat, Dec 6, 2025
चोरी करने वाले 02 अलग-अलग गिरोह के एक विधि से संघर्षरत बालक सहित 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

● पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों से ₹10,80,000 कीमती चोरी का कुल 17 मोटरसाइकिल किया गया बरामद।
● आरोपियों द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, जिला रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को दिया गया अंजाम।
● आरोपियों द्वारा चोरी के मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर, इंजन एवं चेचिस नंबर मिटककर उसे कर दिया जाता था विक्रय।
● मोटरसाइकिल की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों द्वारा वाइजर, मडगार्ड बदलकर गाड़ियों में रेडियम से लिखवा दिया जाता था नया नाम।
● आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के अपराध है पंजीबध्द, जिनका पूर्व रिकॉर्ड खंगालकर की जा रही है अग्रिम कार्रवाई।
● चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाकर की जा रही है कार्यवाही की तैयारी।
जिले में पिछले कुछ महीनो से मोटरसाइकिल चोरी की विभिन्न घटनाएं सामने आ रही थी, जिसमें आरोपियों द्वारा पार्किंग स्थलों, सूने स्थान अथवा रात्रि के समय घर के बाहर पार्क किए जाने वाले मोटरसाइकिल को चोरी किया जा रहा था। लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ काम से बैंक या किसी दुकान आदि जाने तथा वहां से वापस आने के थोड़े से अंतराल में ही उनकी मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया गया था। जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता द्वारा साइबर सेल की पुलिस टीम को मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन में साइबर सेल की पुलिस टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में घटित मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटा कर तकनीकी विश्लेषण किया गया। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का भी गहन अवलोकन किया गया। पुलिस की एक टीम द्वारा मुखबिरों के माध्यम से भी चोर गिरोह के संबंध में पता लगाया जा रहा था। साथ ही मोटरसाइकिल चोरी में गिरफ्तार पूर्व आरोपियों का भी रिकॉर्ड खंगाल जा रहा था।
कि सायबर सेल की पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दोनों चोर गिरोह से 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 04 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली, जिनसे पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा उनसे पूछताछ में यह बात पता चली कि- आरोपियों द्वारा पेशेवर चोर गिरोह की भांति मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। चोरी करने पश्चात आरोपी मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदल देते थे तथा अलग-अलग जिलों में ग्राहक की तलाश करते हुए मोटरसाइकिल को बेच* देते थे। आरोपियों द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, जिला रायपुर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से लगभग ₹10,80,000 कीमती चोरी का कुल 17 मोटरसाइकिल सफलतापूर्वक बरामद किया गया है।
आरोपी दो अलग-अलग गिरोह में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, जिसमें दोनों अलग-अलग चोर गिरोह द्वारा वर्ष 2022 से लगातार मोटरसाइकिल चोरी किया जा रहा था। आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण, थाना भाटापारा शहर, जिला रायपुर के थाना गंज, सरस्वती नगर आदि में मोटरसाइकिल चोरी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड पंजीबध्द है। आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर, इंजन एवं चेचिस नंबर को मिटाकर मोटरसाइकिल को विक्रय कर दिया जाता था। पहचान छुपाने के लिए मोटरसाइकिल का वाइजर, मडगार्ड को बदलकर तथा रेडियम से मोटरसाइकिल में नया नाम लिखवाया जाता था। आरोपियों द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल में किंग ऑफ हिरमी, कातिल एके-47 जैसे नाम लिखवाए गए है। यह मोटरसाइकिल चोर गिरोह विशेषकर जिला रायपुर के थाना खरोरा क्षेत्र, भाटापारा शहर ग्रामीण एरिया में ज्यादा सक्रिय रहे हैं। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है जिनके विरुद्ध पृथक से कार्रवाई सुनिश्चित की जावेगी। प्रकरण में चारों आरोपियों को आज दिनांक 06.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।
आरोपियों के नाम ।
1. टिकेश्वर उर्फ राजा यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हिरमी थाना सुहेला ।
2. योगेश यादव उर्फ सर्किट उम्र 18 साल निवासी कुम्हार पारा रामसागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर ।
3. भानु वर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण ।
4. विधि से संघर्षरत 01 बालक।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन