Mon 15 Dec 2025

ब्रेकिंग

राष्ट्रीय संत पूज्यश्री चिन्मयानंद बापू जी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा 15 दिसंबर से होगी प्रारंभ

रोजगार सहायक नवीन साव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग

एस आई आर के अंतर्गत मतदाता सूची का वाचन किया गया

पिकअप में घुसी मोटरसाइकिल तीन लोग गंभीर घायल।

बिजादेही पुलिस की बड़ी सफलता अवैध शराब से भरी टवेरा वाहन एवं दो आरोपी को क्या गिरफ्तार

सुचना

एमपी न्यूज लाइव मीडिया ग्रुप आपका हार्दिक स्वागत करता

MP न्यूज लाइव, सेटेलाइट हिंदी न्यूज चैनल सेटेलाइट एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध :- Play on tv , DTH Live, Ebaba, CNN, PLAYON, AMAZON FIRE STICK, JIO AIR FIBRE

: 18+ की सम्पूर्ण आबादी को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला गाँव बना वेयान

admin

Sat, Jun 12, 2021
18+ की सम्पूर्ण आबादी को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला गाँव बना वेयान

कोरोना को यदि हराना है तो इसका एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन है।कोरोना वैक्सीन लगवाना कोई बड़ी समस्या नही है लेकिन जब भारत जैसे देश की बात हो जहां इतनी बड़ी आबादी रहती है तब वैक्सीनेशन बहुत कठिन हो जाता है।दूसरा दिक्कत है भारत की आबादी में विविधता जिसके कारण वैक्सीन को लेके अलग अलग लोगों के मन मे अलग अलग दृष्टिकोण है और ऐसे में पूरी आबादी को वैक्सीनेट करना थोड़ा मुश्किल कार्य है।

लेकिन भारत के जम्मू कश्मीर से राहत देने वाली खबर सामने आयी है जहां वेयान भारत का पहला ऐसा गाँव बन गया किसने 18+ की सम्पूर्ण आबादी को कोरोना का टीका लगा दिया।जहां अधिकतम राज्यों या गांव में टीकाकरण 20 से 30 फीसदी भी नही हुआ है ऐसे में इस गाँव का इस उपलब्धि को हासिल करने एक बड़ी कामयाबी है तथा इसकी जोर शोर से सराहना भी होनी चाहिए।

कैसे हासिल की वेयान गाँव ने ये कामयाबी?

इस कामयाबी का पूरा श्रेय वेयान गाँव के स्वास्थ्यकर्मियों को जाता है और उन्ही की मेहनत का नतीजा है इस चीते से गाँव की तारीफ व चर्चा पूरे देश मे हो रही है।आपको बता दें की इस गाँव मे इंटरनेट की कोई सुविधा नही है इसलिए बाकी जिलों व शहरों की तरह आम लोग ऑनलाइन पंजीकरण नही कर सकते ऐसे में हर एक व्यक्ति को टीका लगाना एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य रहा होगा।

इसके साथ ही आपको बता दें कि स्वास्थ्यकर्मियों को इस गाँव मे टीका लगाने जाने के लिए करीब 18 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था।ऐसे इसलिए क्योंकि बेहद ऊंचे पहाड़ियों व दुर्गम रास्तों की वजह से वहाँ यातायात के साधन ना के बराबर थे।

जाने वेयान गाँव के बारे में

वेयान गाँव जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्तिथ है।वेयान गाँव मे कुल 326 वयस्क रहते हैं तथा वहाँ ज्यादातर परिवार खानाबदोश जीवन बिताते हैं व अपने पशुओं को चराने के लिए बेहद ऊंचे स्थानों ओर जाते हैं।

Read Also-

QS World University Rankings:IISc Banglore बना दुनिया का शीर्ष अनुसंधान विश्वविद्यालय,भारत के तीन विश्वविद्याल टॉप 200 में शामिल

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन