: 18+ की सम्पूर्ण आबादी को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला गाँव बना वेयान

कोरोना को यदि हराना है तो इसका एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन है।कोरोना वैक्सीन लगवाना कोई बड़ी समस्या नही है लेकिन जब भारत जैसे देश की बात हो जहां इतनी बड़ी आबादी रहती है तब वैक्सीनेशन बहुत कठिन हो जाता है।दूसरा दिक्कत है भारत की आबादी में विविधता जिसके कारण वैक्सीन को लेके अलग अलग लोगों के मन मे अलग अलग दृष्टिकोण है और ऐसे में पूरी आबादी को वैक्सीनेट करना थोड़ा मुश्किल कार्य है।
लेकिन भारत के जम्मू कश्मीर से राहत देने वाली खबर सामने आयी है जहां वेयान भारत का पहला ऐसा गाँव बन गया किसने 18+ की सम्पूर्ण आबादी को कोरोना का टीका लगा दिया।जहां अधिकतम राज्यों या गांव में टीकाकरण 20 से 30 फीसदी भी नही हुआ है ऐसे में इस गाँव का इस उपलब्धि को हासिल करने एक बड़ी कामयाबी है तथा इसकी जोर शोर से सराहना भी होनी चाहिए।
कैसे हासिल की वेयान गाँव ने ये कामयाबी?
इस कामयाबी का पूरा श्रेय वेयान गाँव के स्वास्थ्यकर्मियों को जाता है और उन्ही की मेहनत का नतीजा है इस चीते से गाँव की तारीफ व चर्चा पूरे देश मे हो रही है।आपको बता दें की इस गाँव मे इंटरनेट की कोई सुविधा नही है इसलिए बाकी जिलों व शहरों की तरह आम लोग ऑनलाइन पंजीकरण नही कर सकते ऐसे में हर एक व्यक्ति को टीका लगाना एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य रहा होगा।
इसके साथ ही आपको बता दें कि स्वास्थ्यकर्मियों को इस गाँव मे टीका लगाने जाने के लिए करीब 18 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था।ऐसे इसलिए क्योंकि बेहद ऊंचे पहाड़ियों व दुर्गम रास्तों की वजह से वहाँ यातायात के साधन ना के बराबर थे।
जाने वेयान गाँव के बारे में
वेयान गाँव जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्तिथ है।वेयान गाँव मे कुल 326 वयस्क रहते हैं तथा वहाँ ज्यादातर परिवार खानाबदोश जीवन बिताते हैं व अपने पशुओं को चराने के लिए बेहद ऊंचे स्थानों ओर जाते हैं।
Read Also-
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन