: मंडावर महवा रोड रेलवे स्टेशन के सौंदर्याकरण का डी.आर.एम. ने किया निरीक्षण क्षेत्रीय जनता ने सौंपा ज्ञापन
admin
Sun, Mar 31, 2024
उपखंड मुख्यालय मंडावर के मंडावर महवा रोड रेल्वे स्टेशन पर आज शनिवार को आगरा मंडल व पश्चिन मध्य रेल्वे के डी.आर.एम. ने औचक निरीक्षण किया इस उनके साथ सीनीयर डीएम-2 तुषार बंसल, एडीईन विजय मीना,आइओ डब्ल्यू देवीसिंह राजपूत, डीआरएम तेजप्रकाश अग्रवाल ने उक्त सभी अधिकारियो को साथ लेकर लम्बे समय से चल रहे मंडावर महवा रोड रेल्वे स्टेशन के सौन्दर्यकरण सहित निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया साथ ही सौन्दर्याकरण को लेकर रही खामियो के संन्दर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिये इसी दौरान मंडावर क्षेत्र के आमजन व सामाजिक संगठनो से जुडे लोगो ने मंडावर महवा रोड रेल्वे स्टेशन पर आमजन व क्षेत्रीय व्यापारियों की जयपुर से लेट हो जानें पर वापिसी में आने की समस्या को लेकर गाडी संख्याँ-19715 जयपुर से गोमतीनगर व 19716 गोमतीनगर से जयपुर आने जाने वाली गाडी गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव सहित मंडावर महवा रोड रेल्वे स्टेशन पर व्यापारियो को माल भेजने व मंगाने एवम लोडिंग कार्य हेतु रेल्वे स्टेशन पर नवीन यार्ड बनवाने सहित रेल्वे स्टेशन पर लम्बी यात्रा वाले यात्रियो हेतु प्रतिक्षालय बनवाने की मांग प्रमुखता से रखी गई इस दौरान अनेक मंडावर क्षेत्र के लोग मौजूद रहें
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन