महासमुंद - दूध की रखवाली बिल्ली से :महेंद्र साव : SDM बसना से की कृषि उपज मंडी बसना के अधिकारियों की उच्च स्तरीय जांच की म
फिरोज खान संभाग प्रमुख रायपुर
Mon, Dec 1, 2025

अनुविभागीय अधिकारी से की कृषि उपज मंडी बसना के अधिकारियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग
अनुविभागीय अधिकारी ने कृषि उपज मण्डी बसना के सचिव को ही बना डाला जांच अधिकारी

बसना - कृषि उपज मण्डी बसना बीते माह सुर्खियों में रहा है महेंद्र साव बसना ने आरटीआई से प्राप्त दस्तावेज व मण्डी बोर्ड के पोर्टल से जानकारी प्राप्त कर कृषि उपज मण्डी बसना के अधिकारियों के पर लाखों के मण्डी शुल्क की हेरा फेरी का आरोप लगाया था
जिसकी उच्चस्तरी जांच कर उचित कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी बसना को 7/11/25 को आवेदन किया गया था जिसे अनुविभागीय अधिकारी बसना द्वारा जांच एवं कार्यवाही के लिए कृषि उपज मण्डी बसना के सचिव को ज्ञापन 18/11/25 को प्रेषित किया गया है
ज्ञापन के प्रतिलिपि प्राप्त होने के पश्चात महेंद्र साव कहना है कि मेरे द्वारा कृषि उपज मण्डी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी बसना को आवेदन किया था परंतु अनुविभागीय अधिकारी बसना द्वारा जिनकी जांच करनी है जिनकी जांच होनी है उन्हीं अधिकारी मण्डी बसना के मुख्या सचिव साहब को ही जांच अधिकारी बना डाला है तथा जांच कर कार्यवाही एवं जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है
महेंद्र साव कहना है मेरे द्वारा दिए गए आवेदन मण्डी सचिव बसना की भूमिका स्वयं संदेह के घेरे में आती है स्वयं की जांच स्वयं करना ये तो वही बात हो गई दूध की रखवाली बिल्ली से करवाना
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन