Wed 19 Nov 2025

ब्रेकिंग

डॉ. गौर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिलाने में हम अवश्य सफल होंगे : कुलपति प्रो. वाय एस ठाकुर

ठंड बढ़ने पर जिले में सभी स्कूलों का समय में बदलाव

द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया, डिस्ट्रिक्ट 323 जी-2 की कैबिनेट बैठक सागर में संपन्न

पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन में केंट थाना पुलिस की हत्या के मामले में तत्पर कार्यवाही

गंगेव बाजार में अतिक्रमण, राहगीरों और वाहन चालकों की बढ़ी समस्या

सुचना

एमपी न्यूज लाइव मीडिया ग्रुप आपका हार्दिक स्वागत करता

MP न्यूज लाइव, सेटेलाइट हिंदी न्यूज चैनल सेटेलाइट एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध :- Play on tv , DTH Live, Ebaba, CNN, PLAYON, AMAZON FIRE STICK, JIO AIR FIBRE

भोपाल का वन विहार आज से 'नो-व्हीकल' जोन:न कार अंदर जा सकेगी, न बाइक-बस : भोपाल का वन विहार आज से 'नो-व्हीकल' जोन:न कार अंदर जा सकेगी, न बाइक-बस; 40 गोल्फ कार्ट से घूम सकेंगे टूरिस्ट भोपाल

एमपी न्यूज़ लाइव ब्यूरो चीफ भोपाल मध्य प्रदेश प्रवीण कुमार दुबे 8839125553

भोपाल का वन विहार नेशनल पार्क आज (1 अक्टूबर) से 'नो व्हीकल' जोन हो जाएगा। न कार अंदर जा सकेंगी और न बाइक या बसें। टूरिस्ट 40 गोल्फ कार्ट के जरिए वन विहार घूम सकेंगे।

वन विहार में घूमने आने वाले टूरिस्ट कई बार अपनी गाड़ियों के हॉर्न तेज आवाज में बजाते हैं। इससे अन्य पर्यटकों के साथ जानवर भी परेशान होते हैं। इसलिए वन विहार प्रबंधन यह कदम उठाने जा रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वन विहार में ही राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह की शुरुआत भी करेंगे।

हर 10 मिनट में मिलेंगे गोल्फ कार्ट वन विहार की असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. रूही हक ने बताया कि वन विहार में भ्रमण के लिए 40 गोल्फ कार्ट का संचालन किया जाएगा। इन गोल्फ कार्ट में से 32 गोल्फ कार्ट हॉप ऑन हॉप ऑफ पद्धति संचालन के लिए रहेंगे। वहीं, 8 गोल्फ कार्ट (6 सीटर) पूर्ण रूप से 3 घंटे के लिए बुकिंग पर पर्यटकों को उपलब्ध रहेंगे।

गोल्फ कार्ट का संचालन दोनों गेट से 10 मिनट पर लगातार होगा। सभी व्यू पाइंट पर 30 सेकेंड से 1 मिनट के लिए रुकेंगे। इससे पर्यटकों को अपनी स्वेच्छानुसार व्यू पाइंट पर वन्यप्राणियों को देखने का पर्याप्त समय मिलेगा।

वन विहार में कई जंगली जानवर हैं। इन्हें टूरिस्ट देख सकेंगे।

वन विहार में कई जंगली जानवर हैं। इन्हें टूरिस्ट देख सकेंगे।

साइकिल से भी घूम सकेंगे गोल्फ कार्ट के अलावा पैदल भ्रमण, साइकिल, शाकाहारी सफारी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस बदलाव से वन विहार में पर्यटकों को सशुल्क 150 नई साइकिलें भी उपलब्ध कराएगा। जिससे वन विहार भ्रमण और सुगम बनेगा।

इतने पर्यटक पहुंचे हर साल

  • 2024- 7 लाख 19 हजार 641

  • 2025- 8 लाख 63 हजार 733

भ्रमण के प्रकार राशि

  • पैदल- 25 रुपए

  • साइकिल से (1 व्यक्ति)- 30 रुपए

  • वन विहार की साइकिल से- 40 रुपए

  • गोल्फ कार्ट से (1 व्यक्ति)- 60 रुपए

  • पूरी गोल्फ कार्ट (6 व्यक्ति)- 400 रुपए

  • शाकाहारी सफारी (1 व्यक्ति)- 100 रुपए

  • 5 वर्ष तक के बच्चे- फ्री

  • 5-12 वर्ष तक के बच्चे- 30 रुपए

  • पूरी सफारी (6 व्यक्ति)- 1000 रुपए

अलग-अलग रंग के वैंड भी मिलेंगे विभिन्न प्रकार के माध्यम से भ्रमण करने हेतु पर्यटकों को विभिन्न रंग के बाइओडिग्रेड्डबल वैंड भी दिए जाएंगे। जिससे किसी भी भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।

पार्किंग के लिए रुपए चुकाने होंगे वन विहार को जहां नो व्हीकल जोन बनाया जा रहा है तो पार्किंग के रूप में पर्यटकों को रुपए भी चुकाने होंगे। चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए केवल प्रवेश द्वार नंबर-2 पर पार्किंग स्थल बनाया गया है। टूव्हीलर्स के लिए गेट नंबर-1 और 2 दोनों पर ही व्यवस्था रहेगी। जानकारी के अनुसार, दो पहिया वाहन के 10 रुपए और हल्के चार पहिया वाहन के 20 रुपए लगेंगे। मिनी बस/बस के 30 रुपए चुकाने होंगे। हालांकि, 3 घंटे के बाद राशि बढ़ जाएगी।


Tags :

Mpnewslive CMmohan yaday

tourism department mp

Bhopal Updates

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन