सागर I म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं योगाचार्य डॉ. श्वेता नेमा के मार्गदर्शन आज अंतर्राष्ट्रींय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर सागर में योग शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला न्यायालय परिसर में आयोजित उक्त योग शिविर के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश प्रदीप सोनी, जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत, अधिवक्ता संघ के अधिकारीगण, सदस्य व अन्य अधिवक्ता, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स के अधिवक्ता सहित जिला न्यायालय सागर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
योगाचार्य डॉ. श्वेता नेमा ने योग शिविर में योग के लाभों को वर्णित किया और बताया कि योग न केवल शारीरिक अपितु मानसिक रूप से होने वाले तनाव व थकान को भी जड़ से समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिये हमें निरंतर योग अभ्यास को अपने जीवन में स्वीकार करना चाहिये। अंतर्राष्ट्रींय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में आयोजित योग शिविर में न्यायाधीश, अधिवक्ता व कर्मचारी द्वारा योग लाभ लिया गया।