
आज की भाग दौड़ भारी जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते न तो उनके पास कसरत(exercise) व योग(yoga) करना का समय होता है ना ही उनके खान पान का कोई ठिकाना होता है।ऐसे में मानव शरीर बीमारियों के केंद्र बन जाता है।
ऐसे में अपने शरीर का ध्यान रखने का व कसरत करने का सबसे अच्छा विकल्प साइकिलिंग(cycling) है।इससे शरीर मजबूत होता है साथ ही आपका मेटाबोलिज्म(metabolism) भी बढ़ता है।आज के समय मे जब महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया तब साइकिलिंग का महत्व और बढ़ जाता है
क्या है World Bicycle Day का इतिहास?
विश्व साईकिल दिवस(World Bicycle Day) हर साल 3 जून को मनाया जाता है।आज से तीन साल पहले अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा(United Nations ) ने विश्व साईकल दिवस को हर साल 3 जून को मनाने का निर्णय किया था।
इस दिवस को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलवाने का श्रेय लेसजेक सिबिल्स्की के कैंपेन व तुर्कमेनिस्तान समेत 56 देशो को जाता है।
क्या है इसका महत्व?
इस दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य है लोगों को जागरूक करना ताकि वो साईकल चला कर न सिर्फ अपना बल्कि पर्यावरण का भी ध्यान रखें।इसमे कोई सन्देह नही है कि साइकिलिंग से मानव का शरीर चुस्त व तंदरुस्त तो रहता ही है साथ ही इससे पर्यावरण को भी फायदा होता है।
स्वास्थ्य और पर्यावरण के अलावा साइकिलिंग का एक और फायदा है और वो यह है कि यह आपकी जेब ओर कभी भारी नही पड़ेगी साथ ही हर वर्ग का व्यक्ति इसका उपयोग कर सकता है।विश्व साईकल दिवस लोगो को प्रोत्साहित करता है कि वह अपने जीवन मे साईकल का प्रयोग जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा करें।
क्या है इस बार के विश्व साईकल दिवस की थीम?
विश्व साईकल दिवस की हर साल एक नई थीम(theme) होती है और उसी के आधार पे दुनिया भर में कार्यक्रम होते हैं।विश्व साईकल दिवस 2021 का थीम है : ‘यूनीकनेस, वर्सेटैलिटी, लॉन्गिविटी ऑफ द बाइसिकल एंड सिंपल, सस्टेनेबल, एफोर्डेबल मीन्स ऑफ ट्रांसपोर्टेशन’
Read Also-
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा Covid-26 और Covid-32 के लिए तैयार रहें,जाने पूरा सच