सागरI दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को दमोह लोकसभा में मतदान होना है, जिसमे जिले के बण्डा, देवरी, शाहगढ़, केसली, रहली विकासखण्ड में मतदान होगा, मतदान प्रतिशत बढ़ाने एव ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिये राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों द्वारा जिले में विभिन्न स्वीप गतिविधि चलाई जा रही है।
इसी क्रम में ग्रामों में स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा घर – घर जाकर पीले चावल देकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु आव्हान किया गया। शाहगढ़ में रुरावन ग्राम में देवरी के डोंगर सलैया, चंदेली, केसली के जमुनिया, तुमरी, रहली के ग्राम संजरा आदि ग्रामों में पीले चावल देकर शत प्रतिशत मतदान कराने का अभियान चलाया गया।