प्रत्येक मतदाता को संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का हरसंभव परिस्थितियों में उपयोग करना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग की भी अपेक्षा रहती है कि मतदाता बिना किसी भय या लालच अथवा भेदभाव के राष्ट्र हित में अपना वोट जरूर दें।
वास्तव में व्यक्ति के एक वोट से उसके भविष्य का निर्माण होता है। लोकतंत्र में निर्वाचन के जरिए मतदाताओं को ईमानदार एवं सशक्त प्रतिनिधि चुनने का हक होता है। मतदान देश और समाज के सकारात्मक परिवर्तन की बुनियाद है। मतदान स्वयं के भाग्य का फैसला करने जैसा होता है।
मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएँ जुटाई गई है। मतदाता जागरूकता से महिलाओं और युवाओं के पंजीयन के प्रतिशत में तो बढ़ोतरी दर्ज हुई है, पर वह ज्यादा मतदान के रूप में परिलक्षित हो, ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए । मतदान में अधिकाधिक भागीदारी के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य और परिचितों को भी देश हित में वोट देने के लिए प्रेरित तथा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
एक-एक बहुमूल्य वोट मिलकर एक ऐसी सरकार बनाते हैं, जिससे सबका हित जुड़ा होता है। इसीलिए सभी वर्गों को मतदान का महत्व जानना और उसके इस्तेमाल में पूरी रूचि लेना चाहिए। मतदान को सुविधाजनक बनाने के लिए मतदाओं के वोटर आई.डी. बनवाये गये हैं। मतदान केन्द्र के संबंध में ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करवाई गई। मतदान के लिए क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रखा जाता है।
मतदान के लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी
7 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की दशा में ई-मतदाता परिचय पत्र आयोग की वेबसाइट https://voters-.eci.gov.in/k से डाउनलोड किये जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त 12 प्रकार के वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से भी मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकते हैं।
मतदाता परिचय पत्र के अलावा ई-मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, पोस्ट ऑफिस की फोटो सहित पासबुक, श्रम मंत्रालय के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोग्राफ सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र शासन, राज्य शासन, पीएसयूस और पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटोग्राफ सहित सर्विस पहचान कार्ड और एमपी, एमएलए व एमएलसी द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र निर्धारित किये गये है।
आईये, मतदान रूपी अपने इस मौलिक अधिकार और कर्त्तव्य का इस्तेमाल अवश्य करने का हम संकल्प लें।
मतदाता होने के गर्व के साथ।
मतदान के लिए तैयार हैं हम ।।