सागर। यातायात पुलिस अक़्सर वाहन चालकों द्वारा नियम तोड़ने पर चलानी कार्यवाईया करती देखी जाती है, पर मंगलवार की शाम शहर के कटरा बाजार में यातायात पुलिस के सूबेदार विनायक सोनी और उनकी टीम द्वारा हेलमेट पहले बाइक चालकों को गुलाब के फूल वितरन कर उन्हें प्रोत्साहित करते देखें गए, वहीं वाहन चालको से जब बात की गई तो उन्होंने पुलिस की इस मुहिम की सराहना की।
सूबेदार सोनी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में यह मुहिम शुरू की है जिससे हेलमेट के प्रति जागरूकता भी आएगी और जो हेलमेट नही लगाते उनको भी एक संदेश मिलेगा जिससे ऐसे वाहन चालक भी प्रेरित होंगे और हेलमेट का उपयोग करेंगे।