छिंदवाड़ा (एमपी न्यूज लाइव)। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के काफ़िले का वाहन आज सिंगोड़ी बाईपास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों घायल और एक की मौत हो गई। हादसा उसे वक्त हुआ जब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का वाहन छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर रोड के लिए प्रस्थान कर रहा था इस बीच सिंगोड़ी बाईपास पर तेज रफ्तार वाहन बाइक से भीड़ गया। जिसमें स्कूल से लौट रहे दो बच्चे और बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की बात सामने आ रही है हालांकि अभी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दे कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर थे। जहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में क्षेत्र में चुनावी प्रचार किया था। छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जाते वक्त हादसा होने की बात सामने आ रही है। इस हादसे में काफिले में सवार दो लोगों को भी चोट आने की बात कहीं जा रही है। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट सिंगोड़ी अमरवाड़ा हाईवे पर
News Desk MP
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.