दो बाल विवाह रोके गए, मौके पर बनाया पंचनामा, परिवार को दी समझाइस
सागर I संत रविदास मंदिर वार्ड 9 कर्रापुर में अक्षय तृतीया के अवसर पर दो बाल विवाह रोके गए। प्रथम विवाह में लड़का हल्लू पिता हरिराम अहिरवार ग्राम पीपल खेड़ी पंचायत शिकारपुरा थाना व विकासखंड राहतगढ़ का विवाह निकिता अहिरवार पिता निर्भय अहिरवार ग्राम बरोदिया- बल्लभ, पोस्ट चांदामऊ, चौकी जरुआखेड़ा के साथ हो रहा था जिसमें लड़की जन्म तिथि के आधार पर 17 वर्ष 5 माह 19 दिन की पाई गई। दूसरे प्रकरण में मनीष अहिरवार पिता गोरेलाल अहिरवार ग्राम बेरखेड़ी-भोंती, पंचायत बसियाभोंती थाना नरयावली विकासखंड राहतगढ़ का विवाह है नंदिनी उर्फ हल्ली पिता हरिराम अहिरवार ग्राम पीपल खेड़ी पंचायत शिकारपुरा राहतगढ़ के साथ हो रहा था किंतु बेटी नंदिनी 16 वर्ष 08 माह 13 दिन की है। जो नाबालिक पाई गई।
मौके पर पंचनामा बनाया गया तथा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों अंतर्गत दोनों परिवारों को समझाएं की गई जिस पर दोनों परिवार शादी न करने पर सहमत हो गए।
इस प्रकार उपरोक्त अनुसार दोनों बाल विवाह मौके पर रोक गए। मौके पर थाना प्रभारी, परियोजना अधिकारी विजय जैन पर्यवेक्षक दायमुननिशा खान, पर्यवेक्षक नेहा जैन, ज्योति तिवारी, थाना विशेष किशोर पुलिस इकाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्तागण, मंदिर परिसर के संत महाराज जी, विवाहकर्ता परमानंद अहिरवार पिता गंगा प्रसाद निवासी बर्फ फैक्ट्री छोटा करीला उपस्थित रहे।
BREAKING NEWS
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी कल 20 जून को सागर प्रवास पर रहेगेंस्तुति पांडे का नीट में चयन स्तुति ने पुनःकिया गौरान्वित,10वी सीबीएसई की जिला टॉपर,12वी में प्राप्त किए 92.2%महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंटकर राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने, 8 सीटर विमान एवं एयरपोर्ट निर्माण शुरू कराने का आग्रह कियाबैतूल स्वास्थ्य विभाग को मिला नया नेतृत्व, डॉ. मनोज हुरमाड़े ने संभाला सीएमएचओ का पदभारबैतूल जिले के भीमपुर जनपद सीईओ चौहान ने की पत्रकार से बदतमीजी, पद के नशे में चूर अधिकारी ने पार की सारी हदें
Contact us
Download App

Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.