कल दिन मंगलवार को गढ़पहरा धाम में विधायक लारिया करायेंगे सुन्दरकाण्ड पाठ, ध्वजा अर्पण एवं भण्डारा(मंदिर परिसर में 54 लाख रू.से निर्मित सामुदायिक भवन का करेंगे लोकार्पण
सागर/ सागर जिले के प्रसिद्ध गढ़पहरा धाम में प्रतिवर्ष आषाढ़ माह में भव्य मेले का आयोजन होता आ रहा है। इस मेले में प्रत्येक मंगलवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया निरंतर 16 वर्षों से गढ़पहरा धाम किला परिसर में 400 वर्ष पुराने मंदिर में विराजे चमत्कारी हनुमान मंदिर में सुन्दरकाण्ड पाठ,ध्वजा अर्पण एवं भण्डारे का आयोजन करते आ रहे है। इसी श्रंखला में नरयावली विधायक लारिया ने कल गढ़पहराधाम में प्रातः 09 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ, ध्वजा अर्पण, प्रातः 10 बजे भैंसा पहाड़ी में ‘‘एक पेड़, मां के नाम‘‘ वृक्षारोपण, प्रातः 11 बजे मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण (लागत राशि 54 लाख रू.) एवं दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक भण्डारा प्रसादी वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों एवं पार्टी पदाधिकारियों से बड़ी संख्या में सहभागी होने की अपील की।