सागर/ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 20 सितंबर को निकाली जाने वाली प्रांतव्यापी किसान न्याय यात्रा के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सागर जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी को टीकमगढ़ जिले का प्रभारी बनाया है। वे जल्द ही अपने प्रभार जिला टीकमगढ़ के मुख्यालय पर पहुंचकर यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक लेंगी।
मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में आगामी 20 सितंबर को जिला स्तर पर निकली जाने वाली किसान न्याययात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त यात्रा प्रभारी रेखा चौधरी शीघ्र ही टीकमगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचेंगी। वे स्थानीय जिला कांग्रेस अध्यक्ष व जिले के विधायकगण के साथ, पंचायत व नगरीय निकाय प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नेताओ, जिला ब्लाक मंडलम वी सेक्टर कमेटीयों, सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई किसान कांग्रेस आदि सभी विभागों प्रकोष्ठों व समितियां की बैठक लेंगी।