चौरई थाना के अन्तर्गत आने वाले ग्राम हिवरा कला में विगत दिनों महिला की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर पूरे ग्राम में शोंक का माहौल छाया हुआ था । उस अंधे हत्याकांड का हत्यारा अत्यधिक शातिर था । लेकिन चौरई थाने में कुछ दिनो पूर्व में ही पदस्थ दबंग थाना प्रभारी वी व्ही टांडिया कहा शांत बैठने वाले थे । उन्होंने मामला की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में मामले की कार्यवाही प्रारंभ कर दी थी । एवम् 36 घंटो के भीतर ही मुखबिर एवम् अपने समस्त स्टाफ की मदद से आखिरकार अपराधी को गिरफ्त में ले ही लिया एवम् कार्यवाही कर उसे उसे न्यायालय में पेश कर जेल पहुचा दिया गया।
थाना प्रभारी की कार्य कुशलता देखते हुए । ग्राम हिवरा के ग्रामीणों ने सम्मान समारोह रख कर पुलिस प्रशासन का स्वागत किया । थाना प्रभारी, पुलिस स्टाफ , सीनियर प्रेस के अध्यक्ष एवम् समस्त सदस्यगण का पुष्प माला से स्वागत किया गया । जिसमें गांव की नारीशक्ति ने थाना प्रभारी वी व्ही तांडिया को रक्षासूत्र बांध अपने भाई के रूप में स्वीकार किया एवम् थाना प्रभारी ने गांव वालो से बात करते हुए। उन्हें यकीन दिलाया कि आप का भाई आप की रक्षा करेगा। एवम् अपराधियों को माफ नहीं किया जाएगा। इस बीच वहा पर वरिष्ठ पत्रकार अवनीत गंगवाल ललित लहरिया अभिषेक मिश्रा, अमित सोनी, नितिन रघुवंशी, अनिल राय, सोहन श्रीवास,विनोद पाल,जयविंद डेहरिया, प्रदीप ठाकुर,शुभम रघुवंशी, राहुल वर्मा,रितेश जंघेला नगर निरीक्षक एवम् नगर उपनिरीक्षक सहित समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।
ग्रामवासी आरोपी को फांसी दिलाने लगाई गुहार
ग्रामवासी ने पुलिस एवम् पत्रकारों के सामने अपराधी को फांसी की सजा दिलवाने की बात की है उनका कहना है अपराधी के खिलाफ और भी अन्य कई मामले हो चुके है। परन्तु उसकी मां उसे जमानत में बाहर लेकर आ जाती है ।और फिर बाहर आकर वह आतंक चालू कर देता है
Read more – अवैध क्लिनिक संचालन पे छिंदवाड़ा जिला चिकित्सा अधिकारी ने की कार्रवाई जिलाधिकारी की टीम ने मारा छापा