मधेपुरा झूलू बाबू सभागार में उप विकास आयुक्त पुरुषोत्तम त्रिवेदी के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चौसा प्रखंड के चौसा पश्चिमी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक यासिर हमीद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वहीं उप विकास आयुक्त पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने कहा कि स्वच्छता सबको अपनाना होगा।अपनी आदतों में शामिल करना होगा। देश के विकास में स्वच्छता की अहम भूमिका है। स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से करनी चाहिए। सरकारी प्रयास और आम भागीदारी के असर से लोग स्वच्छता अपना रहे हैं। स्वच्छता हमें स्वस्थ बनाता है। स्वच्छता तो अपने स्वभाव में होनी चाहिए। साफ-सफाई नहीं होगी तो कोई भी व्यक्ति स्वस्थ नहीं रह पायेगा। उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षक को यह कहा की स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए घर के अलावा अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ और स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए प्रेरित करे।
Mpnews. live के लिए शहंशाह कैफ की रिपोर्ट