कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में कोताही ही न बरते। उन्होंने कहा कि आवेदक को एक ही शिकायत के निराकरण के लिए बार-बार जनसुनवाई के चक्कर न काटना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनीं।
जनसुनवाई में ग्राम जामठी निवासी इंदू बचले ने आवेदन देकर भूमि का नामांतरण किए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैतूल एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार जामठी निवासी कोमल ने भूमि का नामांतरण किए जाने के लिए आवेदन किया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम बैतूल को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आमला तहसील के बोड़खी निवासी रमेश ने तहसीलदार, एसडीएम के आदेश का पालन नहीं किए जाने संबंधी शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आमला तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। आमला तहसील के ग्राम मदनी निवासी पंकज खातरकर ने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनकी कृषि भूमि पर अनावेदकों द्वारा उन्हें कृषि कार्य करने से जबरन रोका जा रहा है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आमला तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
क्रमांक/70/439/04/2025
राजस्व संग्रहण में भोपाल परिक्षेत्र में बैतूल जिला प्रथम स्थान
—-
बैतूल ने राजस्व संग्रहण में रचा इतिहास, लक्ष्य का 106.91 प्रतिशत प्राप्त कर भोपाल परिक्षेत्र में पाया पहला स्थान
—
बैतूल 15 अप्रैल 2025
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैतूल जिले ने पंजीयन एवं मुद्रांक राजस्व संग्रहण में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। जिला पंजीयक श्री दिनेश कुमार कौशले ने बताया कि शासन द्वारा जिले को अचल संपत्ति के दस्तावेजों के पंजीयन से पंजीयन एवं मुद्रांक शुल्क के माध्यम से 96 करोड़ रुपए के राजस्व संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अमले ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 102.63 करोड़ रुपए की राजस्व आय अर्जित की, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 106.91 प्रतिशत है। यह उपलब्धि केवल लक्ष्य पूर्ति तक सीमित नहीं रही, बल्कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 23.01 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया गया है। बैतूल जिले की यह उपलब्धि और भी विशेष बन जाती है, क्योंकि यह भोपाल परिक्षेत्र के 08 जिलों में प्रथम स्थान पर रहा है। इस प्रदर्शन से न केवल जिले की प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण मिला है, बल्कि यह अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बना है। राजस्व विभाग, पंजीयन कार्यालय एवं अन्य संबंधित विभागों के समन्वित प्रयासों और जनता की सक्रिय भागीदारी ने इस सफलता को संभव बनाया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने इस सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यक्षमता बनाए रखने की अपेक्षा जताई है।
क्रमांक/71/440/04/2025
युवा संगम के तहत रोजगार मेला 17 अप्रैल को
—
बैतूल 15 अप्रैल 2025
जिला रोजगार कार्यालय बैतूल, आईटीआई एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा 17 अप्रैल 2025 को प्रातः 11 बजे से शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण, संस्था कोसमी में युवा संगम के तहत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 18 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने जिले के युवाओं से रोजगार मेले में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
क्रमांक/72/441/04/2025
बाबा साहब डॉ.अंबेडकर की जयंती पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन
—
बैतूल 15 अप्रैल 2025
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड प्रभातपट्टन द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की 134वी जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रभातपट्टन में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख ने बाबा साहब अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी द्वारा व्याख्यान माला कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात बाबा साहब के जीवन चरित्र पर मुख्य अतिथि विधायक श्री देशमुख द्वारा प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री देशमुख ने जल संरक्षण पर एमएसडब्ल्यू छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया व जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्रोतों के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। प्रभातपट्टन बीएसी श्री मनीष हुरमाड़े ने बाबा साहब के सामाजिक जीवन में समाज कार्य विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने विषम परिस्थितियों में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देते हुए प्रत्येक वर्ग के लिए काम किया। संभाग समन्वयक श्री कौशलेश तिवारी द्वारा प्रतिभागियों के साथ संवाद किया व बाबा साहब के बारे में परिचर्चा कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। अंत में विकासखंड समन्वयक श्रीमती राधा बरोदे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।