सागर/ राष्ट्र सर्वोपरि है राष्ट्र है तो हम है यह हम सभी का लक्ष्य है मां भारती को परम वैभव को पहुंचाना लक्ष्य है । उक्त उदगार सांसद संवाद केन्द्र पुरानी कलेक्ट्रेट रोड पर सागर लोकसभा की सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने भारतीय मजदूर संघ एवं मध्यप्रदेश राज्य अधिकारी/कर्मचारी संघ से जुड़े सेवानिवृत्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारों के सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाते समय कहीं । उन्होनें कहा कि आप सभी के आर्शीवाद से ही निर्वाचित हुई हूं, मैं आप सभी के हितों की रक्षा करने और अधिकार दिलाने के लिए पूर्णत: तत्पर रहकर प्रयास करूगीं, क्षेत्र के विकास में आप सभी के अनुभव सुझाव मुझे समय-समय पर देते रहें ।
उन्होनें कहा कि जिस प्रकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है उसी प्रकार शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी नागरिक के लिए कार्य करते है सेवानिवृत्त होने के बाद उनके अनुभव और मार्गदर्शन से हम नागरिक सुविधाओं और विकास के कार्यो को और अच्छा कर सकते है उनकी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है मुझे खुशी है आप सभी सबसे बड़े राष्ट्रीय दल की विचारधारा से जुड़े है उन्होनें कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान जन अभियान बन चुका है भाजपा पार्टी विश्व के सबसे बड़े दल के रूप में स्थापित होगी
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री आशीष सिंह ने संघ का परिचय कराते हुऐ कहा कि भारतीय मजदूर संघ एवं मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ कर्मचारियों के हितों की रक्षा एवं उनके अधिकार दिलाने के लिए कार्य करता है तथा देश में भारत मां को परम वैभव तक संगठित होकर पहुंचाने का कार्य करता हैं राकेश श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री एवं जिला अध्यक्ष म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ ने कहा कि हम सभी को गौरव का विषय है कि सागर लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद भारी मतों से निर्वाचित हुई हैं क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी । उन्होनें संघ से जुड़े शास. सेवानिवृत्त अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारीयों एवं उनके परिवार के सदस्यों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई । भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह एडव्होकेट ने पार्टी के सदस्यों को पार्टी की विचारधारा कर्तव्य एवं लक्ष्य से परिचित कराते हुए कहा कि भाजपा संगठन एक विराट कल्प वृक्ष के समान है जो अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के विकास के लिए कार्य करता हैं और पार्टी के भीतर लोकतंत्र इतना सुदृढ़ है कि एक आम कार्यकर्ता भी पार्टी के सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव, रामकुमार साहू, मनीष नेमा, उमेश सिंह केवलारी, अशोक तिवारी राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष, प्रदीप सिंह संभागीय अध्यक् मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, अवधेश उपाध्याय सचिव म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ, पी.आर. प्रजापति, रामकुमार तिवारी, एस.सी. खरे, अजय कुमार गर्ग, पंकज सिंह राजपूत, रमाकांत तिवारी, अखलेख कुमार यादव, विकास उपाध्याय, एल.के. कन्हौआ, लालाराम मोठवानी, सुरेश हसरेजा, आर.पी. अहिरवार के साथ हि बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे ।
BREAKING NEWS
नहीं रहे रतन टाटा, 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन, शोक में देश!कलेक्टर, एसपी पहुंचे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज दुर्घटना में घायल आशा कार्यकर्ताओं की ली स्वास्थ्य की जानकारीराम सरोज पैलेस में चल रहे गरबा में भगवान के विभिन्न रूपों के परिधान में प्रतिभागियों ने किया गरबा अतिथि हुए रोमांचितकलेक्टर ने शिक्षक बनकर बच्चों को कराई पढ़ाईदेवी मां की आराधना के साथ रामसरोज पैलेस में आयोजित गरबा में पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा जागरूकता की कार्यशाला आयोजित “गुड़ टच और बेड टच पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा व्याख्यान
Contact us
Download App
Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.