सागर। शुक्रवार को होटल रामसरोज पैलेस में चल रहे ड्रीम इवेंट्स गरबा नाइट्स का शुक्रवार को फ्री स्टाइल गरबा के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में विधायक इंजी. प्रदीप लारिया,समाजसेवी शैलेश केशरवानी,उद्योगपति अखिलेश मोनी केसरवानी एवं अन्य अतिथियों ने माता रानी की आरती कर गरबा महोत्सव का आनंद लिया एवं प्रतिभागियों को गरबा क्वीन गरबा किंग सहित अन्य अवार्ड देकर सम्मानित किया।
गरबा नाइट्स महोत्सव के अंतिम। दिन प्रतिभागियों ने विशेष प्रॉप्स के साथ गरबा किया इसके साथ गरबा संचालकों द्वारा शहरवासियों के लिए फ्री स्टाइल गरबा भी रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोग उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने गरबा किंग देवी सिंह ठाकुर,गरबा क्वीन यशिका बजाज,फर्स्ट रनरअप बॉय आकाश सैनी सेकंड रनरअप बॉय सौरभ केसरवानी,महिला प्रतिभागियों में फर्स्ट रनरअप रोली खरे और सेकंड रनरअप श्रेया केसरवानी,ओवर ऑल बेस्ट परफॉर्मेंस आकृति चौधरी,ओवर ऑल बेस्ट ड्रेस अप तपस्या पिजवानी एवं बेस्ट एनर्जेटिक अवार्ड महिमा को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लकी ड्रा भी आयोजित किया गया जिसमें एलइडी टीवी गुनगुन छबलानी एवं होम थिएटर मणिकर्णिका नायक को मिला।
इस अवसर पर विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कहा कि शहर के सबसे पुराने गरबों में से एक राम सरोज का यह गरबा है। जो पिछले 13 सालों से संचालित हो रहा है। आज यहां उपस्थित जितने भी प्रतिभागियों को अवार्ड मिले हैं उनको मैं शुभकामनाएं देता हूं साथ ही जो प्रतिभागी रह गए हैं। वह प्रयास जारी रखे।
समाजसेवी शैलेश केसरवानी ने कहा कि आज चार दिवसीय गरबा का समापन हुआ है आप सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह और जुनून के साथ माता रानी की आराधना गरबा के माध्यम से की है। शहर के सबसे बड़े गरबा के नाम से गरबा नाइटस अपनी पहचान बन चुका है। और इस पहचान को बनाने में सबसे ज्यादा सहयोग आप सभी प्रतिभागियों का है। गरबा के मेरे सभी सहयोगीगणो को एवं उनकी पूरी टीम को मैं सफल आयोजन की शुभकामनाएं देता हूं। और विजई हुए प्रतिभागियों को भी बधाई देता हूं।
उद्योगपति अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि आप सभी प्रतिभागियों की मेहनत के कारण आज यह है गरबा सफल हो पाया। आपकी पिछली 1 महीने की मेहनत का फल पूर्ण रूप से आज आप सभी प्रतिभागियों को मिला है। जिन प्रतिभागीयो को विजय श्री प्राप्त हुई है उन सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। परन्तु जो प्रतिभागी पीछे रह गए हो वह चिंता ना करें क्योंकि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती आप अगले वर्ष पुनः प्रयास करें। आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
वंशिका केसरवानी ने कहा कि राम सरोज का गरबा शहर में हो रहे अन्य गरबो से अलग स्थान रखता है। यहां पर सभी प्रतिभागी सुरक्षित महसूस करते हैं। इसलिए शहर के लोग भी अपने बच्चों को भेजने के लिए इसी गरबे में भेजने को प्राथमिकता देते हैं।
इस अवसर पर नवीन केसरवानी, भारती केसरवानी, बबिता केसरवानी,गीता केसरवानी, श्वेता केसरवानी,वरिष्ठ समाजसेविका स्नेहलता साहू,समीर ठाकुर,राजीव जैन,संजीव चौरसिया,राजीव चौरसिया, मोनू जैन महाकाल,मनोज चौरसिया,आशीष ठाकुर,सुधांशु साहू,विष्णु साहू अनिल केसरवानी,अथर्व केसरवानी,यश सोनी माही ऋषिका सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी एवं दर्शक उपस्थित रहे।