चौरसिया समाज द्वारा नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।विधायक श्री जैन ने 11 लाख रूपये की राशि विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की।
सागर / चौरसिया समाज द्वारा नागपंचमी का पावन पर्व चौरसिया दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह समाज जनों द्वारा अपने अपने घरों की बाहरी दीवार पर गोबर से नागदेवता की आकृति बनाकर विधिपूर्वक पूजन किया गया। फिर दोपहर में मां फूलादेवी मंदिर पुर्वियाऊ से मनोहारी झांकियों और गाजे बाजे के साथ भव्य और विशाल शोभायात्रा काली तिगड्डा, चकराघाट, गौर मूर्ति और मस्जिद तक जाकर वापिस मां महलवार मंदिर परिसर में समाप्त हुई।शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों में भगवान शिव पार्वती, राम सीता,राधा कृष्ण, हनुमान और भारत माता आदि शामिल हुईं। शोभायात्रा का पान आड़तिया संघ द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। शाम को मां महलवार मंदिर परिसर में ही समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का माननीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन को मां महलवार मंदिर के पुन: निर्माण हेतु समाज द्वारा 25 लाख रुपए एकत्र करने की जानकारी दी गई। तब विधायक ने 11 लाख रूपये विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की। आयोजनों में प्रमुख रूप से बसंत बाबा,इंजी.रमेश, श्रीराम पहलवान, बबलू पहलवान, पार्षद आयुषि अमन,प्रह्लाद,फूलचंद,घनश्याम, आशीष, देवेन्द्र, संजय सहारा,विजय, कृष्णा, सिम्पल, सविता,रानी सहित बड़ी तादाद में समाज जन शामिल हुए। अंत में सामाजिक सहभोज का आयोजन हुआ।