सागर / भारतीय संस्कृति में गुरूकुल का अहं कार्य है विद्यालय के शिक्षक बाल्य, किशोरा एवं युवावस्था तक की यात्रा में ज्ञान से दिक्षित कर शिष्य को दक्ष बनाते है ।
उक्त उदगार सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने जिला कचहरी स्थित सांसद संवाद केन्द्र पर शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहीं, उन्होंने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है । उसी प्रकार शिक्षक तरासकर शिष्यों को अपने से भी ऊपर उच्च शिखर पर स्थापित करने का भाव रखता है। उन्होंने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने शिक्षक से राष्ट्रपति तक की यात्रा की परन्तु अपना जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की परम्परा का संदेश देकर नवपीढ़ी को एक मिशाल दी है। भारतीय वैदिक परम्परा में ऋषि गुरू की भूमिका में दीक्षित करते थे, राजा से लेकर आमजन का बच्चा गुरूकुल में पढ़ता था। उन्हें मनुष्य निर्माण के संस्कार शास्त्र एवं शस्त्र से दीक्षित किया जाता था । समाज ने गुरू को भगवान से ऊपर दर्जा प्रदान किया है । उन्होंने कहा कि देश यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई शिक्षा नीति के तहत पुन: स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रही है । उन्होनें कहा कि भारत का कोई भी नागरिक निरक्षर नहीं रहेगा । उन्होंने ने कहा कि हमें प्रकृति से भी सीखना चाहिए वृक्ष हमें हर पल जीवन के लिए प्राणवायु वनस्पति, काष्ट्, औषधि प्रदान करते हैं। इसलिए वह भी गुरू तुल्य है। उन्होने आव्हान किया कि एक पौधा गुरू, मां, पिता के नाम को रोपित करे उन्होनें शिक्षक दिवस के अवसर पर हर्ष श्रृंगार का पौधा, शाल-श्रीफल, भेट कर शिक्षकों का सम्मान किया उन्होंने कहा कि प्रोफेसर ललित मोहन मेरे उच्च शिक्षा प्रदत्त कराने वाले गुरू है उनके आर्शीवाद से हि डॉक्ट्रेट तक की उपाधि प्राप्त कर सकी हूं, आज उनका सम्मान करते हुए में गौरान्वित हूं । इस अवसर पर जिन शिक्षकों का सम्मान किया गया उनमें मुख्यत: ललित मोहन जी, पं. धमेन्द्र शर्मा, जुगल किशोर उपाध्याय, उपेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र दुबे, नरेश कुमार विश्वकर्मा, रामकृष्ण शर्मा, शामिल हैं ।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हरिराम सिंह जी ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव, डॉ. डी.पी. चौबे, रामकुमार साहू, उमेश सिंह, सुभाष नेमा, महेन्द्र गोवास्मी, विनोद चोकसे, संजीव सराफ, मनीष नेमा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
BREAKING NEWS
हनुमान प्रकटोत्सव आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई जिसमें सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति के अध्यक्ष चुने गए अभिषेक पुरोहितश्री केसरवानी वैश्य नगर सभा द्वारा होली मिलन समारोह हुआ।मधेपुरा: अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटीराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री भवन के सामने अंग्रेजो के काले कानूनों की जलेगी होलीउपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल कल 1 मार्च सागर प्रवास पर
Contact us
Download App

Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.