देशभर में रामनवमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस बार रामनवमी पर ख़ुशी का अलग ही नजारा रहा क्योकि अयोध्या में श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजे हुए है I अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजे रामलला का सूर्य की किरणों से सूर्य तिलक किया गया। जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का यह पहला सूर्य तिलक है।
दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का सूर्य तिलक किया गया और मस्तक पर 3 मिनट तक सूर्य की किरणें पड़ीं। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से रामलला के मंगल जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर दिखाया गया। रामनवमी के अवसर पर सुबह रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया। रामलला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचे।