चौसा,पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के बाद अलग-अलग पंचायतों से अध्यक्ष और सदस्य सहित आठ उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है। घोषई पंचायत से अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों के नाम वापस लिए जाने के बाद सुनील यादव के निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष चुने जाने की बात कही जा रही है। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ने कहा कि घोषई पंचायत से अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद से ही फुलौत पूर्वी पंचायत से एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है। जबकि चौसा पूर्वी और अरजपुर पश्चिमी पंचायत से एक-एक उम्मीदवारों ने सदस्य पद से अपना नाम वापस लिया है। उन्होंने कहा कि नाम वापसी के बाद घोषई पंचायत को छोड़कर ग्यारह पंचायतों में पैक्स का चुनाव होगा। इसमें रसलपुर धुरिया, पैना, चिरौरी, मोरसंडा, फुलौत पश्चिमी, फुलौत पूर्वी, लौआलगान पश्चिमी और लौआलगान पूर्वी सहित अन्य है। उन्होंने अभी कहा कि सिर्फ अरजपुर पश्चिमी पंचायत में ही अध्यक्ष पद और सदस्य पद का चुनाव होगा। शेष 11 पंचायत में सिर्फ अध्यक्ष पद का चुनाव होगा।
घोषई पंचायत से निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष बने सुनील यादव ।
चौसा में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के बाद आठ उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। घोषई पंचायत से तीन अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया, जिससे सुनील यादव निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष बन सकते ।
Gulfraz Sheikh
Gulfraz Sheikh इस समय mpnews.live के साथ Bureau Chief तौर पर जुड़े हुए हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 3 वर्षों का अनुभव है। Allindiaupdate.com , GS HELP WORLD,सहित कई संस्थानों में अहम पद पर रहे। ग्राउंड और रिसर्च स्टोरी पर रिपोर्टिंग में माहिर माने जाते हैं। राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खासी पकड़ रखते हैं। TV News के लिए शो बनाने में EXPERT है Gulfraz Sheikh को डिजिटल माध्यम में दिलचस्पी और सीखने की प्रबल इच्छा इन्हें MP NEWS LIVE तक खींच लाई।