
आज नीट परीक्षा परिणाम घोषित किये गए। इसी क्रम में छिंदवाड़ा के वरिष्ठ भाजपा नेता व नगर निगम पार्षद एवं ब्रम्ह समाज कल्याण मंडल अध्यक्ष विजय पांडे की भतीजी व अजय-नंदा पांडे की सुपुत्री स्तुति पांडे ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए 18302 नम्बर रैंक प्राप्त कर छिंदवाड़ा जिले का नाम रोशन किया है।पूरे देश से लगभग 22 लाख से ज़्यादा लोगो ने इस वर्ष आयोजित हुई नीट परीक्षा में भाग लिया था। स्तुति विगत 2 वर्षों में इंदौर में रह कर नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इंदौर में रहते हुए कठिन परिश्रम करते हुए स्तुति ने नीट की तैयारियों के साथ-साथ 12वी की पढ़ाई भी की है।स्तुति ने 2 वर्ष पूर्व निर्मल पब्लिक स्कूल शिकारपूर से पढ़ते हुए 10वी सीबीएससी की परीक्षा में 98.6% प्राप्त कर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। स्तुति अपनी सफलता का श्रेय परिवार जनों व शिक्षकों को देती है।स्तुति के पिता अजय पांडे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है व माँ ग्रहणी है।स्तुति की इस सफलता पर उन्हें परिवारजन के साथ साथ अन्य मित्रो ने भी बधाई दी।