हमारा सौर्य मंडल में हर रोज अनेकों घटनाएं घटती रहती हैं।इनमें से कुछ हमारी जानकारी में आ जाती है तो वहीं अनेकों घटनाओं की हमे भनक तक नही लग पाती है।अब अंतरिक्ष में एक ऐसी घटना घटने जा रही है जिसका सीधा असर हमारी पृथ्वी और हमपर भी पड़ेगा।दरअसल सूरज की सतह से पैदा हुआ एक विनाशकारी तूफान धरती की तरफ लाखों किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से बढ़ रहा है और वैज्ञानिकों का दावा है कि ये तूफान आज या कल में धरती से टकरा सकता है।इस तूफान को सौर्य तूफान(Solar Storm) कहा जाता है।
16 लाख किलोमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा सौर्य तूफान
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक ये महातूफान 16 लाख किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से धरती की तरफ आगे बढ़ रहा है।नासा के वैज्ञानिकों का दावा है कि इसकी गति और भी बढ़ सकती है जिससे कि पृथ्वी से टकराने पर इसका प्रभाव और गहरा हो सकता है।जितनी ज्यादा तेज गति से तूफान आगे बढ़ेगा इसका प्रभाव और इसका क्षेत्र और बढ़ता जाएगा जिससे कि पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र इस तूफान को पृथ्वी से दूसरी तरफ डाइवर्ट नही कर पायेगा।
क्या होगा धरती पर असर?
जैसा कि हमने आपको बताया कि यदि यह तूफान और शक्तिशाली होता है तो इसका गंभीर असर धरती और पड़ेगा।इस सौर्य तूफान से पृथ्वी का बाहरी वायुमंडल गर्म हो सकता है जिससे कि दुनियाभर की सैटेलाइट्स(satellites) पर इसका असर पड़ेगा।अब सैटेलाइट्स पर प्रभाव पड़ने से फ़ोन के सिग्नल्स,इंटरनेट की स्पीड,नेविगेशन पर असर पड़ सकता है।इसके साथ ही इस तूफान का असर विमानों की उड़ान,राडार पर,रेडियो सिग्नल और मैसम पर भी पड़ेगा।इस तूफान के कारण रात के वक्त धरती के ध्रुवी क्षेत्रों में खूबसूरत ऑरोरा दिखाई दे सकते हैं।ऑरोरा(Aurora) रात में आसमान में चमकने वाली रोशनी को कहतें है जो कि ध्रुवी क्षत्रों में दिखाई पड़ती है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि यदि धरती का चुम्बकीय क्षेत्र इस तूफान को दूसरी तरफ डाइवर्ट नही कर पाता तो इससे दुनियाभर के कई शहरों में ट्रांसफॉर्मर(transformer) उड़ जाएंगे और बिजली चली जायेगी यानी पावर आउटेज(power outage) की समस्या से लोगों को झूझना पड़ेगा।हालांकि ऐसा होने की संभावना कम है क्योंकि धरती का चुम्बकीय क्षेत्र काफी शक्तिशाली होता है और ऐसे कई तूफानों से पृथ्वी को पहले भी कई बार बचा चुका है।
यह भी पढ़ें
NEET 2021 LIVE UPDATE:12 सितंबर को परीक्षा,आवेदन फॉर्म ntaneet.nic.in.पर