सिंगरौली में लगातार रोड एक्सीडेंट की रफ्तार जारी है आज अभी अभी सिंगरौली परसौना में न्यायाधीश की गाड़ी व आटों में हुआ टक्कर
मध्यप्रदेश न्यूज लाइव/ सिंगरौली
सनोज कुमार बैस
29/04/2024
Singrauli प्रधान न्यायाधीश बाल न्यायालय सिंगरौली आयुष कनेश का वाहन परसौना देवरी के पास हुआ आटो से दुर्घटनाग्रस्त हुआ… गाड़ी नम्बर MP28C2380 में बैठे
न्यायाधीश के परिवार को आई चोट…
बताया जा रहा है कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर से रेफर होकर सिंगरौली हॉस्पिटल में हुए भर्ती.
सिंगरौली में लगातार रोड एक्सीडेंट पर काबू नहीं हों पा रहा है आए दिन रोड पर मौतें व घायल अवस्था में रोज़ आ रही है सामने