सागर। सागर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर सुबह से ही मन्दिरों में धूमधाम रही। राधा-कृष्ण मंदिरों में धार्मिक आयोजन सुबह से ही शुरू हो गए , जो देर रात तक चलें।
रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।
सागर के बामोरा में स्थित भगवान राधाकृष्ण रुद्राक्ष धाम मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन सोमवार को किया गया। सुबह 10.30 बजे इंदौर के हनुमंत ध्वज पथक बैंड की प्रस्तुति के साथ आरती से महोत्सव शुरू हुआ। दिनभर भजनों की प्रस्तुति का दौर चला। जिसमें भजनों की प्रस्तुतियों पर भक्त जमकर झूमे।
दरअसल सागर में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। रात 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
सुबह से ही राधा-कृष्ण मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। वहीं रुद्राक्ष धाम में दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। छोटे बच्चे राधा-कृष्ण का स्वरुप धारण कर कार्यक्रम में पहुंचे। तो उज्जैन और निमाड़ से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण की लीलाओं की प्रस्तुतियां दी। जिन्हें देखने के लिए दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही।

निमाड़ के कलाकारों ने रुद्राक्ष धाम मंदिर में चल रहे जन्माष्टमी महोत्सव में श्री राधाकृष्ण नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने नृत्य नाटिका के एक दृश्य में भगवान श्री राधाकृष्ण जी का पुष्पाभिषेक किया।

रुद्राक्ष धाम में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव विशेष हर्ष से मनाया गया। रात 12 बजते ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की बेला में इंदौर के ध्वज पथक बैंड और रंगारंग आतिशबाजी के साथ मंदिर में घंटियां बजने लगीं,भगवान श्रीकृष्ण की आरती के साथ ही आसमान में सतरंगी आतिशबाजी से हुई चारों तरफ एक ही गूंज सुनाई दे रही थी नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की।
अबिराज ने प्रसादी वितरण में की सेवा
जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान जिले भर से आए जनप्रतिनिधियों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह से भेंट की। महोत्सव में रक्षाबंधन के त्यौहार जैसी अनुभूति जन्माष्टमी महोत्सव में हुई, जब रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में खुरई भाजपा महिला मोर्चा की अनेक बहिनें पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह को राखी लेकर पहुंचीं।
युवा भाजपा नेता अबिराज सिंह संकीर्तन और प्रसादी वितरण में सक्रिय रहे। कार्यक्रम में सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायक प्रदीप लारिया, महापौर संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक महेश राय, पूर्व विधायक पारूल साहू, विधायक निर्मला सप्रे, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, रिशांक तिवारी, संध्या भार्गव, अनुराग प्यासी, नवीन भट्ट आदि समेत बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।