उदयपुरा नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान न्यू सर्वोदय हायर सेकेंडरी स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास एवं धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रुचि एवं उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का चित्रण कर किया गया , तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण की पूजन-अर्चन कर आरती पश्चात जयघोष किया गया ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। वासुदेव द्वारा श्रीकृष्ण को नंदबाबा के घर ले जाने बाला चित्रण किया गया। विद्यार्थियों ने बाल स्वरूप में श्रीकृष्ण और राधा की झांकियां प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्यालय परिसर में भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि गूंजती रही, जिससे विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी सहभागी रहे । शिक्षिकाओं द्वारा श्रीकृष्ण के भजनों की प्रस्तुतियां दीं गई ।अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति आस्था विकसित होती है ।
