ज्योति शर्मा/सागर । दिव्यांगों की कल्याण के लिए सरकार कार्य कर रही है एवं दिव्यांगों की सेवा करना मेरा परम सौभाग्य है, दिव्यांगों की सेवा भगवान की पूजा के समान है। उक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग शिविर में व्यक्त किए।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना मेरा परम सौभाग्य है उनकी सेवा करने से जो आत्म शांति मिलती है वह मेरे लिए दुआ के समान है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के कल्याण के लिए पूरी सरकार कार्य कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में संपूर्ण मध्यप्रदेश में दिव्यांग सेवा आयोजित कर उनको आवश्यकता अनुसार उपकरण, प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहे हैं ।
जल्द लगेगा आंखों का शिविर
मंत्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर में आंखों का एक बड़ा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें मोतियाबिंद सहित अन्य ऑपरेशन किए जाएंगे और मेरी तरफ से निःशुल्क चश्मा भी वितरण किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आंखों की बीमारी से संबंधित व्यक्ति अपना पंजीयन कर लें जिससे उनका परीक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज इस दिव्यांग शिविर में आपकी आवश्यकता अनुसार पंजीयन किया जा रहा है और जो भी आवश्यकता होगी वह उपकरण आपको एक माह बाद इसी जगह पर प्रदान किए जाएंगे। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
इस अवसर पर हरनाम सिंह, धीरज सिंह, गुड्डा शुक्ला, हरनाम सिंह, साहब सिंह, नंदलाल चढ़ार सरपंच, डब्बू आठिया, मुन्ना पांडे नंदकिशोर, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्यों सहित डॉ जितेंद्र सराफ ,डॉ आदित्य दुबे जनपद पंचायत जैसीनगर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम सोनी, एस के प्रजापति सामाजिक न्याय के प्रभारी अधिकारी डी एस यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधि, डॉक्टर, दिव्यांग मौजूद थे।