सिवनी मध्यप्रदेश में चल रहे विधनसभा चुनाव के अंतर्गत सिवनी विधनसभा के प्रत्याशी श्री दिनेश राय के पक्ष में मतदान हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष युवराज रांगहडाले के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा दक्षिण मंडल अध्यक्ष ऋषभ चौरसिया के नेतृत्व में छिंदवाड़ा चौक, मठ स्कूल चौक, ढीमरी महोल्ला चौक शुक्रवारी चौक अनेकों स्थानों ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता भाजपा नगर अध्यक्ष अभिषेक दुबे, भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजेश राजू यादव , भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री तुलेश डहरवाल, उपाध्यक्ष राजा बघेल , उपाध्यक्ष अंकित ठाकुर , उपाध्यक्ष शुभम् राजपूत , मंत्री विनायक शर्मा जिलासोसल मीडिया प्रभारी खुशेंद्र पवार नगर महामंत्री ऋतिक तिवारी,नगर उपाध्यक्ष युवराज माना ठाकुर ,मंत्री शुभम बर्मन सोसल मीडिया प्रभारी सजल जैन कार्यलाय मंत्री शुभम राजपूत एवम कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
सिवनी युवा मोर्चा दक्षिण मण्डल ने किया नुक्कड़ सभा का अयोजन
Gulfraz Sheikh
Gulfraz Sheikh इस समय mpnews.live के साथ Bureau Chief तौर पर जुड़े हुए हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 3 वर्षों का अनुभव है। Allindiaupdate.com , GS HELP WORLD,सहित कई संस्थानों में अहम पद पर रहे। ग्राउंड और रिसर्च स्टोरी पर रिपोर्टिंग में माहिर माने जाते हैं। राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खासी पकड़ रखते हैं। TV News के लिए शो बनाने में EXPERT है Gulfraz Sheikh को डिजिटल माध्यम में दिलचस्पी और सीखने की प्रबल इच्छा इन्हें MP NEWS LIVE तक खींच लाई।