Seoni जिला चिकित्सालय सिवनी में कोरोना मरीजों का दबाव बहुत अधिक था, जिसके चलते सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के द्वारा अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा कर रहे हैं इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रयास करते हुए (Seoni)राशि लॉन में एक नया 70 बेड वाला कोरोना सेंटर तैयार किया गया है । कोरोनावायरस से बचाव के लिए शासन के प्रयासों के साथ साथ अन्य स्थानों में कोरोना
चिकित्सालय खोलने के प्रयास जारी हैं। समाजसेवी आशु जैन, इरशाद अली, नवेद अंसारी, शहनवाज खान, हिमांशु जैन और उनके साथियों के नागपुर के डॉक्टर से एवं उनकी टीम लाइफ केयर कोविड-19 डेडिकेशन सेंटर के डायरेक्टर से संपर्क कर एक व्यवस्था बनाई गई। जिसमें कोविड-19 का अस्पताल शुरू करने का प्रयास हुआ।
यह कोविड अस्पताल राशि लॉन में खोलने लाइफ केयर डैडीकेशन सेंटर के डायरेक्टर एम तस्नीम फैजल और उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है।
विदित हो गए की पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक दुबे और लोकप्रिय विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के द्वारा लाइफ केयर कोविड-19 डेडीकेशन सेंटर से भी संपर्क किया गया था। वे यहां आने और काम करने के लिए सहमत है, उनके द्वारा 70 पलंगों के अस्पताल में 20 ऑक्सीजन बेड के साथ साथ कोविड-19 की रक्षात्मक इंजेक्शन और दवाइयां भी उपलब्ध रहेंगी। इस अस्पताल में अच्छे डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की भी यहां सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
इस कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शसंतोष अग्रवाल , नगर मंडल अध्यक्ष दक्षिण अभिषेक दुबे, सोशल मीडिया जिला प्रभारी मनोज त्रिवेदी, नगर भाजपा के उपाध्यक्ष अजय बाबा पांडे, आशु जैन, भुनेश कुल्हाड़े, हिमांशु जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Read also-
Lockdown in M.P: मध्य प्रदेश में मिले 12,336 नए कोरोना मरीज, क्या यहां भी लग सकता है टोटल लाकडाउन?