
महाराजा लॉन में ये….क्या हो रहा है अर्बन जंगल शो के नाम पर खुलेगी नशे की दुकान,शराब खोरी और अय्याशी की तैयारी!
शिव की नगरी में वेस्टर्न कल्चर और महानगरों की गंदी संस्कृति हावी होती दिखाई दे रही हैं। पूरा मामला सिवनी मुख्यालय से महाराजा लॉन में नए साल के जश्न में 31 दिसंबर को अर्बन जंगल नाम आयोजित करने का हैं। जहां रंग बिरंगी मद्धम रोशनी के बीच युवाओं को शराब खोरी और अय्याशी के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं।
जहां नए वर्ष 2023 की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को अर्बन जंगल नाम से अशलील पार्टी का आयोजन किया गया हैं। इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए जिले और नगर के युवाओं को भ्रमित करते हुए आमंत्रित किया जा रहा हैं।
बता दें कि अर्बन जंगल अश्लील पार्टी आयोजित करने के नाम पर आयोजनकर्ता सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म सहित नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर फ्लेक्स और होर्डिंग लगाकर बकायदा सिंगल 399 कपल के 699 से लेकर पूरे ग्रुप के 999 रुपए तक के पास बेच रहे हैं। धार्मिक नगरी में वेस्टर्न कल्चर और महानगरों की नशाखोरी और अय्याशी की संस्कृति की तैयारी पूरे जोर-शोर पर हैं।
छलकेगें जाम होगी अय्याशी, हिंदू और नारी संगठन मौन
2023 नव वर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को होने वाले इस आयोजन के मामले में हिंदू संगठन सहित नारी संगठन भी चुप्पी साधे बैठा हुआ हैं। सवाल यह है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले पार्टी के मायने क्या है? अब हम आपको बताते हैं कि इस पूरी पार्टी में जहां देसी विदेशी और बड़े ब्रांड के शराब के जाम छलकाए जाने जायेगे हैं ? यहां नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को होने वाले इस आयोजन में जिले सहित नगर के युवा और युवतियों को भ्रमित करते हुए बकायदा 399 से लेकर 999 रुपए तक के पास बांटे जाकर डीजे और मद्धम रोशनी के बीच नशाखोरी और अय्याशी के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन आयोजित होने वाले शराब खोरी और अय्याशी के इस कार्यक्रम पर क्या कार्यवाही कर पाते हैं?
सोसल मीडिया में वीडियो जारी कर किया जा रहा नग्नता का प्रदर्शन
सोसल मीडिया में वीडियो जारी किया गया है जिसने पूरी तरह नग्नता का प्रदर्शन किया गया है
जीएसटी की भी जांच की जाए
इनके द्वारा जो भी पास भोली भाली जनता को बेचा जा रही है उनसे जो पैसा लिया जा रहा है उस पर मनोरंजन टैक्स लगाया जाता है जिसकी जांच कराई जानी चाहिए इनके कितने पास इनके द्वारा वितरित किए जा रहे हैं एवं कितना जीएसटी पटाया जा रहा है या नहीं पटाया जा रहा इनके द्वारा जीएसटी नंबर लिया गया है कि नहीं लिया गया लान संचालक का भी जीएसटी नंबर चैक किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें।