
सिवनी। शासकीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्कूल का भवन जर्जर हो गया है। भवन की दीवारों की सीमेंट टूटने लगी है। भवन सीपेज हो रहा है। इस कारण बारिश के दिनों में कक्षाओं में पानी भर जाता है। स्कूल के प्राचार्य ने निर्माण कार्य को ले कर विभागों को अवगत काराया लेकिन अभी तक तकनीकी परीक्षण नहीं कराया गया। इससे भवन को सुधारने कि दिशा में कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। इसमें पढ़ने वाले छात्र छात्राएं व शिक्षकों में दहशत का माहौल है। भवन का परीक्षण करने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है। पत्र के बावजूद पीडब्ल्यूडी अन्य विभाग ने अब तक निरीक्षण नहीं किया बताया कि स्कूल भवन का छत क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश के बाद पानी भर जाता है। अधिक विद्यार्थी होने के कारण कक्षाएं कम पड़ने लगी है वह शौचालय भी व्यवस्थित नहीं है, इसकी जानकारी अवगत स्कूल प्रशासन ने नगरपालिका से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में स्कूल प्रशासन ने पत्र लिखकर भवन निर्माण कराए जाने की मांग की है लेकिन नगरपालिका द्वारा शीघ्र ही इस भवन की रिपेयर नहीं किया गया तो कभी भी हादसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें
Armed Forces Flag Day 2021:इतिहास, महत्व और यहां बताया गया है कि आप कैसे योगदान दे सकते हैं