सिवनी। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मुकेश अहिरवार निवासी आर्चीपुरम टैगोर वार्ड व यश हॉस्पिटल के संचालक की 40 वर्षीय पत्नी डॉ. रश्मि अहिरवार ने अपने आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। डॉक्टर की मौत की खबर नगर में फैलते ही सनसनी फैल गई जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी भी यह खबर सुन सदमे में रह गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ बच्चों के डॉक्टर मुकेश अहिरवार का सोमवार को जन्मदिन था जन्मदिन की खुशियां मनाने के लिए वे कुरई क्षेत्र स्थित करमाझिरी रुखड़ के रिसोर्ट गए हुए थे। जहां उनके साथ उनके कुछ डॉक्टर मित्र व परिजन भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि जन्मदिन मनाने के बाद रात में लगभग 10 बजे वापस घर पहुंचे। जहां न जाने ऐसी क्या स्थिति बनी जिसके चलते डेंटल डॉक्टर रश्मि अहिरवार ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों के मुताबिक डॉक्टर की एक पुत्री व एक पुत्र है, बच्चे दोनों छोटे हैं।
जबलपुर में होगा अंतिम संस्कार
परिजनों के मुताबिक डॉ मुकेश अहिरवार का मूल निवास व उनकी पत्नी डॉक्टर रश्मि अहिरवार का निवास जबलपुर बताया जा रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल सिवनी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अंतिम संस्कार जबलपुर में किए जाने की बात सामने आ रही है।
घर पर पहुंची एफएसएल टीम
डॉ रश्मि अहिरवार द्वारा घर में फांसी लगाई जाने की जांच को लेकर कोतवाली पुलिस ने जहां मर्ग कायम किया है वहीं जांच के लिए एफएसएल टीम आर्चीपुरम स्थित घर पहुंच चुकी है।
जिला अस्पताल पहुंचे वरिष्ठ डॉक्टर
डॉ रश्मि अहिरवार के द्वारा खुदकुशी किए जाने की खबर जैसे ही लोगों को लगी वहीं जिला अस्पताल के वरिष्ठ व सेवानिवृत हो चुके डॉक्टर भी यह खबर सुन हतप्रभ रह गए और वह जिला अस्पताल सुबह पहुंचे।
Read more – seoni news नगर के मुख्य मार्ग पर लग रहीं चिकन अंडे की दुकान- ऋषभ चौरसिया।