Seoni News-:रिटायरमेंट से ठीक तीन दिन पहले एकीकृत महिला बाल विकास घंसौर परियोजना के कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 रामदास डहेरिया का सस्पेंशन आर्डर आफिस में चस्पा कर दिया गया है। रविवार को जिला मुख्यालय से घंसौर परियोजना कार्यालय पहुंचे दल ने लिपिक के प्रभार वाले दो कमरों को सील कर सस्पेंशन आर्डर कमरे के बाहरी दरवाजे पर चस्पा कर दिया है। स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ रामदास डहेरिया ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 15 अगस्त 2002 से सहायक ग्रेड 2 के वेतनमान 4000-6000 पर पदोन्नति का लाभ लिया था। स्टोर कीपर द्वारा टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने का प्रमाण पत्र लगाकर एक अप्रैल 1996 को वार्षिक वेतनवृद्धि का भी लाभ लिया गया था। स्टोर कीपर ने 15 जनवरी 1995 को परीक्षा केंद्र शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकंडरी स्कूल से रोल नंबर 27200 के जरिए टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र विभाग में प्रस्तुत किया गया था।
जांच में सामने आई गड़बड़ी: इस मामले में संचालनालय महिला बाल विकास विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत शीघ्रलेखन-मुद्रलेखन परीक्षा परिषद लोक शिक्षण संचालनालय से स्टोर कीपर द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रमाण पत्र की जांच कराई गई थी। जांच में रामदास डहेरिया द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण नहीं किया जाना पाया गया। साथ ही प्रथम दृष्टया फर्जी दस्तावेज लगाकर वार्षिक वेतनवृद्धि व पदोन्नति का लाभ नियम विरुद्ध तरीके से हासिल करने पर कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग ने जांच के बाद 27 अगस्त को जारी आदेश के तहत कार्रवाई कर लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें
Corona Vaccination in Mp:समस्त शासकीय चिकित्सालयों में हर दिन कोविड-19 टीकाकरण