
Seoni News: शहर के बड़े मिशन ग्राउंड पर आयोजित सिवनी प्रीमियर लीग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाजयुमो के बरघाट मंडल अध्यक्ष पर चाकू से जानलेवा हमले के विरोध में सोमवार को भाजयुमो पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में एकत्रित भाजयुमो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शहर के कचहरी चौक, रानी दुर्गावती प्रतिमा के पास जाम लगा दिया।इससे जबलपुर, नागपुर, मंडला और बालाघाट की ओर जाने वाली बसों के पहिए थम गए।हालांकि पुलिस, प्रशासन ने इन बसों के लिए मार्ग डायवर्ट किया।
बीच सड़क पर बैठे आंदोलनकारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने और सिवनी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता को निरस्त कराने की मांग को लेकर रानी दुर्गावती प्रतिमा के पास बीच सड़क पर बैठ गए।सोमवार दोपहर करीब एक बजे से दो बजे तक आंदोलनकारी सड़क पर आंदोलन करते रहे।इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की।आंदोलन के दौरान सीएनआई चर्च के पास बीच सड़क पर बस को आड़ी खड़े कर दिया गया।साथ ही किसी भी वाहन को आने-जाने नहीं दिया गया।
मैदान पर सिवनी थाना प्रभारी के साथ हुई तीखी बहस
सड़क पर आंदोलन करने के बाद आंदोलनकारी मिशन स्कूल मैदान पर पहुंचे और जेसीबी से क्रिकेट की पिच खोदने की मांग पर अड़ गए।मैदान पर भी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।वहीं कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया से पिच खोदने की कार्रवाई में हो रही देर को लेकर बहस की।इस दौरान आंदोलनकारियों और थाना प्रभारी के बीच जमकर बहस हुई।थाना प्रभारी का कहना था कि पहले सभी आंदोलनकारी मैदान के बाहर जाएं, उसके बाद ही जेसीबी से पिच खोदने की कार्रवाई की जाएगी।इस पर आंदोलनकारी आक्रोशित हो गए।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आंदोलन के दौरान स्वयं पिच खोदने का प्रयास किया।इसके बाद फिर वह जेसीबी मशीन से पिच को खुदवाने की मांग पर अड़ गए।इस पर मौके पर मौजूद नगरपालिका की जेसीबी मशीन से पिच को खोदने की कार्रवाई की गई।पिच पूरी तरह खुद जाने और मैदान पर लगे विभिन्न बैनर, पोस्टर व होर्डिंग आदि निकल जाने के बाद भाजयुमो ने आंदोलन को समाप्त कर दिया और नारे लगाते हुए वापस लौट गए।
दो दिन पहले बरघाट में हुआ था विवाद
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष युवराज सिंह राहंगडाले ने बताया है कि दो दिन पहले सिवनी के कुछ युवक बरघाट पहुंचे थे।इस दौरान उनका किसी से विवाद हो गया था।इस विवाद को सुलझाने के लिए भाजयुमो के बरघाट मंडल अध्यक्ष अंशुल पुत्र महेश राहंगडाले (26) ने बीच-बचाव किया था।
एक दिन बाद ही रविवार को जब अंशुल सिवनी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में बरघाट की टीम से खेलने पहुंचा, तब इन युवकों ने अंशुल को मैदान में दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट की।साथ ही चाकू से कमर के पास करीब तीन वार कर घायल कर दिया।चाकू के हमले से अंशुल को गंभीर घाव आने पर जिला अस्पताल के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया है।वही भाजयुमो के कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया है कि जब आरोपित अंशुल को मारने के लिए मैदान पर दौड़ रहे थे, तब आयोजन समिति ने बीच-बचाव नहीं किया।अपने बचाव के लिए अंशुल दौड़ कर मंच की ओर भी दौड़ा, लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया और आरोपितों ने मंच पर भी अंशुल पर हमला किया।
जाम लगने से परेशान हुए लोग
कचहरी चौक पर एक घंटे प्रदर्शन होने के कारण जाम लगने से लोगों को परेशान होना पड़ा।वही बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को भी परेशानियां हुई।हालांकि पुलिस प्रशासन ने यात्री बसों के आने जाने के लिए मार्ग डायवर्ट कर दिया था।वही कचहरी चौक से बारापत्थर, जिला अस्पताल, गणेश चौक व बस स्टैंड जाने वाले मार्गों को बेरीगेट लगाकर मार्ग को बंद कर दिया गया था।बाइक व अन्य वाहन से आने जाने वाले लोगों को यहां से अावागमन पर रोक लगा दी गई थी।हालांकि शहर के अन्य मार्गों से होकर लोग अपने गंतव्य की ओर पहुंचे।
इनका कहना है
कचहरी चौक पर प्रदर्शन के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।अंशुल राहंगडाले पर चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले चार आरोपितों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।आंदोलन के दौरान कोई अप्रीय स्थिति नहीं बनी।
यह भी पढ़ें।
Seoni News- महाराजा लॉन, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर जंगल पार्टी में होगा मंगल रासलीला।