Seoni news-सिवनी 20 अप्रैल 21/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेश्राम ने जानकारी देते बताया कि कोविड-19 के रोकथाम हेतु जिले में अस्थाई मानव संसाधन की उपलब्धता हेतु वाक-इन-इन्टव्यू के माध्यम में अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है। पद एवं अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है-
चिकित्सा अधिकारी 27 पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीबीएस एवं मध्यप्रदेश मेडिकल कौसिल में जीवित पंजीयन होना आवश्यक हैं। मानदेय 60000 मासिक। आयुष चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक) के 27 पदों के लिये बीएएमएस / बीयूएमएस / बीएचएमएस ( मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय) एवं म०प्र०आयुर्वेद तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड में जीवित पंजीयन / म०प्र०होम्योपैथी परिषद में जीवित पंजीयन तथा मानदेय मासिक 25000 / – तथा स्टॉफ नर्स ( महिला / पुरुष ) 27 पदों के लिए नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त एवं म0प्र0नर्सिग कौंसिल में जीवित पंजीयन तथा मासिक मानदेय 20000 देय होगा। इन पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 22 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में संपन्न होगा