
Seoni News:-कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की चुनौती को देखते हुए भाजपा जिले में पांच हजार से ज्यादा स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करेगी,जो गांव, वार्ड, मोहल्लों में जाकर लोगों को सहायता प्रदान कराएगें। यह बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने कही है।
जिला भाजपा कार्यालय में स्वास्थ्य स्वयंसेवको के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य स्वयंसेवक व मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आज जिला मुख्यालय में मंडलों से उपस्थित स्वास्थ्य स्वयंसेवको की इस टीम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार के प्रशिक्षण आगामी 25 अगस्त तक सभी मंडलो में आयोजित होंगे।
जहां बूथ स्तर के प्रत्येक बूथ से चार स्वयंसेवको को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार जिले में 1341 बूथों में चार चार प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार किए जाएंगे, जो आमनागरिक के बीच जाकर कोरोना की तीसरी लहर से बचाव व जागरूकता के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में सहायक की भूमिका निभाएंगें।
उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर में बच्चों के अधिक संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए हर स्तर पर टीम में महिला की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इन सभी स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। ताकि वह ग्रामीणों को बता सकें कि कैसे पल्स आक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि का इस्तेमाल करें। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए क्या करें। इसके लिए विशेषज्ञों व आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े संपर्क नंबर उनके पास उपलब्ध रहेंगे ।
विधायक दिनेश राय ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जिस प्रकार के सेवा कार्य किए वह मानवता की सेवा की पराकाष्ठा रही है। पार्टी के नेतृत्व द्वारा तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए जो स्वयंसेवक बूथ स्तर तक बनाए जा रहे है वह भाजपा की दूरगामी सोच और मानवसेवा के लिए निश्चित रूप से उपयोगी सिद्ध होंगे ।
कार्यक्रम के सह संयोजक डाक्टर अभिजीत चौहान ने स्वास्थ्य स्वयंसेवको को चिकित्सा संबंधी आवश्यक जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि कैसे कोरोना को प्राथमिक स्तर पहनकर संबंधित को इलाज प्रदान कराए और कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए क्या क्या किया जा सकता है। उन्होंने आक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि के उपयोग करने की विधि और सावधानियां बतायी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सह संयोजक मनोज मर्दन त्रिवेदी ने आईटी से संबंधित व महिला वर्ग की संयोजिका गोमती ठाकुर ने मातृशक्ति के बीच कार्य करने की कुशलता के संबंध में अपने विचार रखें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से युक्त पुस्तिका व ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवश्यक कोरोना किट प्रदान की गयी ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश दिवाकर, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी,जिला भाजपा के उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, उत्तर भाजपा मंडल के अध्यक्ष संजय सोनी व अन्य पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष, प्रत्येक मंडल से चार स्वास्थ्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन दक्षिण भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष अभिषेक दुबे ने किया।
यह भी पढ़ें
बाढ़ से परेशान मध्य प्रदेश, 6 हजार लोग बचाए ,1,200 गांव डूबे, अब भी फंसे हैं कई हजार लोग