
Seoni News-देशी पिस्टल के साथ सोमवारी चौक क्षेत्र में धराए दो युवक।सिवनी कोतवाली पुलिस कार वाहन को जब्त करने के साथ ही युवकों के कब्जे से 2 जिंदा कारतूस, एक देशी पिस्टल, 2 मोबाइल तलाशी के दौरान बरामद किया है। अब पुलिस देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस कहा से लाए गए है, इसकी पूछताछ आरोपितों से की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी एमडी नागोतिया ने बताया कि एसपी कुमार प्रतीक के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। 22 मई को कोतवाली पुलिस को हुडई इओन कार वाहन क्र. एमपी 20 सीडी 1319 में दो युवकों के देशी पिस्टल के साथ अपराध करने के उद्देश्य से घूमने की सूचना मुखबिर से मिली थी।
इस पर सिवनी एसडीओपी पारुल शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर शहर में लगातार भ्रमण कर वाहन व दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की गई। संदिग्ध वाहन सिंधी कालोनी से भेरोंगज सोमवारी चौक की और आते दिखाई देने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने सोमवारी चौक के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका। वाहन में 2 युवक बैठे पाए गए। चालक व पीछे बैठे युवक से पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम गौरव पुत्र यज्ञनरायण दीक्षित (25) निवासी जिंदल अस्पताल के पीछे बताया तथा दूसरा व्यक्ति जो गाडी के पीछे बैठा था, अपना नाम राहुल पुत्र कन्हैयालाल बघेल (23) निवासी हाउंसिंग बोर्ड कालोनी अपेक्स जिम के पास बताया।
दोनो युवकों को वाहन से उतारकर सघनता से तलाशी ली गई जो वाहन के पीछे बैठे व्यक्ति के पास से कमर में देशी पिस्टल जिसमें 2 जिंदा कारतूस फंसे थे, जप्त की गई। संदेहियों से पिस्टल का लायशेंस पूछने पर कोई लायसेंस होना नहीं बताया गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट व लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने संबंधी धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में लिया है। आरोपितों ने देशी पिस्टल कहां से लाई है, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में कोतवाली थान प्रभारी महादेव नागोतिया, टीम प्रभारी सउनि प्रमोद भारद्वाज, प्रआर योगेश राजपूत, जयसिंह वघेल, आरक्षक प्रमोद शर्मा, गौरीशंकर, गुलाब की महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Read Also-