Seoni News :- कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण इस सत्र में भी के स्कूल खुलने की संभावनाएं नहीं है। वहीं सिवनी के निजी स्कूलों ने इस सत्र में फीस में तक की वृद्धि कर दी है। अब अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव डाला जा रहा है। कोराना काल में जहां अभिभावक आर्थिक तंगी से परेशान हैं। वहीं निजी स्कूलों में एक बच्चे पर 30 हजार से 90 हजार स्र्पये तक सलाना खर्च करना पड़ रहा है। पिछले सत्र में शासन ने सिर्फ शिक्षण शुल्क देने के आदेश दिए थे। परन्तु स्कूल प्रशासन शिक्षण शुल्क के साथ-साथ एनुअल चार्ज, नामांकन शुल्क, कंप्यूटर शुल्क और स्पोर्ट्स शुल्क तक वसूल रहे हैं ,
शैक्षणिक शुल्क को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी होने के बाद भी प्रदेशभर में कई निजी स्कूलों की मनमानी जारी है नगर विद्यालय प्रमुख सुजल मिश्रा द्वारा बताया कि उनके पास अनेक शिकायत प्राप्त हो रहे हैं कि निजी स्कूलों द्वारा बच्चों से शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त अन्य शुल्क भी लिया जा रहा है। साथ ही स्कूलों ने 10 फीसद से अधिक फीस में वृद्धि कर दी है, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते वर्तमान में स्कूल पूरी तरह से खुले नहीं हैं, ऑनलाइन शिक्षण चल रहा है।जो फीस नहीं दे पा रहा है वो उसको ऑनलाइन लिंक नहीं दी जाती है इसी प्रकार सिवनी में भी अरुणाचल पब्लिक स्कूल व अन्य विद्यालय द्वारा लगातार बच्चो को दबाव डाला जा रहा जिससे बच्चे का मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है व येसे विद्यालय जो कारोना को अवसर के रूप मान कर धल्ले से फीस की वसूली कर रहे है विद्यार्थी परिषद इस प्रकार की गतिवधियों की घोर निन्दा करते हैं स्कूल प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा एक हफ्ते के अंदर उचित निर्णय न होने पर विद्यार्थी परिषद कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा. ||
Read Also-
Seoni News-देशी पिस्टल के साथ सोमवारी चौक क्षेत्र में धराए दो युवक।