
सांसद ढालसिंह बिसेन के प्रयास के चलते सिवनी जिले में जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में उपयोग होने वाली लीथियम बैटरी का निर्माण होगा। सिवनी जिले में बैटरी का प्लांट स्थापित करने के लिए उद्यमियों ने केंद्रीय उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से मुलाकात कर अपना प्रोजेक्ट का प्रपोसल उनके सामने रखा है। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने वाले उद्यमियों में सिवनी जिले के उद्यमी विजय नंदन भी शामिल हैं। सिवनी-बालाघाट जिले से भाजपा सांसद ढालसिंह बिसेन के मार्गदर्शन में युवा उद्यमी विजय नंदन और उनके सहयोगी इंवेस्टर दुर्गेश तिवारी ने 12 अगस्त को नईदिल्ली में केंद्रीय मंत्री के समक्ष बैटरी प्लांट स्थापित करने को लेकर अपनी कार्ययोजना रखी।
केंद्र सरकार देशभर में मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत 10 लीथियम बैटरी प्लांट स्थापित करने जा रही है, ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लीथियम बैटरी विदेशों से आयात ना करना पड़े। योजना के तहत 12 सौ करोड़ रुपये की लागत से स्थापित प्लांट पर केंद्र सरकार 40 फीसदी तक का अनुदान मुहैया कराएगी। सांसद बिसेन से इस योजना की जानकारी मिलने पर कुछ उद्यमियों ने मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में प्लांट स्थापित करने की इक्षा जाहिर की है। जानकारी है कि लीथियम बैटरी का डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में बनाया जाना है, इसलिए उद्यमियों ने सिवनी जिले को प्लांट स्थापित करने के लिए उपयुक्त जिला माना है।
सरकार देगी लीज पर 10 एकड़ जमीन : केंद्रीय मंत्री ने उद्यमियों को उक्त योजना की जानकारी देते हुए बताया है कि प्लांट स्थापित करने के लिए सरकार लीज पर 10 एकड़ जमीन देगी। साथ ही बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने में भी सरकार सहयोग प्रदान करेगी। इसे लेकर फिलहाल प्राथमिक स्तर पर कार्य चल रहा है, जल्द ही विभागीय स्तर पर इसकी गाइड लाइन जारी की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री की मंशा है की आने वाले समय में भारत को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देना है, इसलिए लीथियम बैटरी का निर्माण भारत में प्रारंभ किया जाना है।
यह भी पढ़ें