छतरपुर जिले की बड़ामलहरा अनुभाग की ग्राम पंचायत बछरावनी में एक चमत्कारी पत्थर मिला जो पानी तैर रहा है जिसको लेकर समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुया है साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालु भी पहुच रहे है।
आपको बता एक हजार साल पहले गोंडवाना राज्य हुया करता था जिसकी सीमा ग्राम पंचायत बछरावनी से गुजरी धासन नदी से होकर नर्मदा किनारे थी उसी समय यहां कुछ गौड़ राजा कुछ समय के लिए रुके हुए तो उन्होंने के द्वारा यहां पर शिव मंदिर बनाए गए जो केबल पत्थरों से बने हुए थे।
इसके बाद वह राजा इस सम्राज्य को छोड़ कर चले गए थे उसी समय इन मंदिरों की मूर्तियां भी खंडित कर दी गई थी।
उसी समय से आज तक यह गौड़ मठ मंदिर जीर्ण शीर्ण हालातों में पड़े हुए थे।
अभी वर्तमान सरपंच सीमा स्वरूप सिंह घोष के द्वारा इन गौड़ मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा था उसी समय दो पत्थर निर्माण कार्य के समय मिले और जब उन्हें पानी में डाला तो वह एक पत्थर पानी ने तैरने लगा और इसके बाद सभी ने मिकलर पत्थर को मंदिर में रखवा दिया और पत्थर के लिए पानी सीमेंट बाली टँकी बनाई और विधिविधान से पूजन कराकर पानी मे छोड़ दिया।
अब यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुच रहे है इसको चमत्कार भी मां रहे है।
यह भी पढ़ें।