बैतूल:- जिले के भीमपुर क्षेत्र में एक चालक के टवेरा समेत नदी में बहने की आशंका परिजनों ने जताई है। इस पर मोहदा पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम बुलाई। टीम ने तलाशी अभियान शुरू भी किया, लेकिन पानी का स्तर और बहाव बढ़ने के कारण अभियान रोकना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दामजीपुरा निवासी युवक रविवार की रात टिटवी से अपने गांव दामजीपुरा टवेरा वाहन से लौट रहा था। लेकिन, वह घर नहीं पहुंचा। उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा था।
इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
सभी जगह तलाश करने के बाद उन्होंने मंगलवार को मोहदा थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी दामजीपुरा में सूचना दी और गुम इंसान कायम करवाया। इसके साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि मोहटा के पास खंडू नदी में बाढ़ के कारण टवेरा वाहन चालक सहित बह गया हो।परिजनों ने जताई यह आशंका
परिजनों द्वारा यह आशंका जताए जाने पर मोहदा पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम बैतूल को सूचित किया। सूचना मिलने पर बुधवार को टीम मोहदा पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।
अभियान में बारिश ने डाली बाधा
इस बीच तेज बारिश के कारण नदी का पानी बढ़ गया और बहाव तेज हो गया। इससे अभियान स्थगित करना पड़ा। अब पानी कम होने पर दोबारा अभियान शुरू किया जाएगा। तलाशी अभियान पूरा होने के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी।
चौकी प्रभारी ने दी यह जानकारी
इस संबंध में दामजीपुरा पुलिस चौकी प्रभारी संतोष सिंह नागवे ने बताया कि दामजीपुरा निवासी युवक का गुम इंसान कायम है। परिजनों ने शंका जताई है कि गाड़ी खंडू नदी में फंसी है।
इस पर एसडीईआरएफ टीम बुलाई है। टीम ने अभियान शुरू किया, लेकिन तेज बारिश के कारण पानी बढ़ने से अभियान रोकना पड़ा। पानी कम होते ही दोबारा तलाश शुरू की जाएगी।