
School Reopen in MP:-मध्यप्रदेश में आने वाले एक सितंबर से कक्षा 6वीं से 12 वीं तक की सभी शासकीय और प्राइवेट विद्यालय खोले जाएंगे, जिसमें कोविड अनुरुप प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6वीं से 12वीं तक समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालय 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि लेकिन ध्यान रहे, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए विद्यालय में कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन अवश्य करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को अधिकाधिक रुप से कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्यारे भांजे और भांजियों, आपका सशक्त भविष्य ही प्रदेश और देश का भविष्य है और उसके लिये शिक्षा नितांत आवश्यक है।
यह भी पढ़ें