
पाकिस्तान को Saudi Arabia के खिलाफ बोलना इतना भारी पड़ेगा ये कभी भी पाकिस्तान के हुक्मरानों ने सोचा नही होगा।पाकिस्तान की सबसे बड़ी बेवकूफी यही होती है कि वहां के हुक्मरान बिना कुछ सोचे समझे ,कहीं भी और कभी भी ,किसी के भी खिलाफ कुछ भी बोल देते हैं।उनकी यही गलती उनको हमेशा ले डूबती है और पाकिस्तान ने अबकी बार ये गलती सऊदी अरब के साथ दोहरा दी है।
सऊदी अरब मुस्लिम देशों का लीडर है तथा दुनिया के बड़े संगठनों में शुमार आर्गेनाईजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन(OIC) का अध्यक्ष है।ऐसे में दुनिया मे जितने भी मुस्लिम देश है वे सऊदी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखते है व सऊदी को एक अलग इज़्ज़त व सम्मान देते है।लेकिन पाकिस्तान की क्या कहें,पाकिस्तान ने मुस्लिम देशों में सबसे ताकतवर देश से ही पंगा ले लिया।
पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान के पास सिर्फ एक काम है भारत के खिलाफ दुनिया मे अफवाह फैलाना व कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाना अब यही काम वह आर्गेनाईजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के मंच पे भी करना चाहता था लेकिन पाकिस्तान इसमे बुरी तरह से असफल हुआ।OIC के सदस्य देशों ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के इस प्रोपेगंडा को सफल नही होने दिया।जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से सऊदी अरब व OIC की कड़ी निंदा की गयी व इनके खिलाफ गलत बयानबाज़ी की गयी।जिसके बाद से ही सऊदी और पाकिस्तान में तनाव चल रहा है।
क्या थी 10 बिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट डील?
आपको बता दें कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान के ग्वादर में एक बड़ी oil refinery में इन्वेस्ट करने के लिए पाकिस्तान के साथ करार किया था और इस परियोजना के तहत सऊदी अरब करीब 10 बिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट पाकिस्तान के ग्वादर में करता।ये डील पाकिस्तान के लिए किसी वरदान से कम नही थी क्योंकि पाकिस्तान की वेंटीलेटर पे पड़ी अर्थव्यवस्था को इससे काफी मदद मिलती लेकिन अब इस डील को सऊदी अरब ने रदद् कर दिया है।
सऊदी और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास की क्या वजह है?
दरअसल पाकिस्तान चाहता था कि सारे मुस्लिम देश OIC के मंच से भारत के खिलाफ बोलें और कश्मीर को लेके भारत की आलोचना करें लेकिन सऊदी अरब ने पाकिस्तान के इरादों पे पानी फेर दिया और कश्मीर पर भारत के खिलाफ बोलने से सभी को मना कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान ने भर भर कर सऊदी अरब की आलोचना की व सऊदी को काफी बदनाम किया जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट दिखने लगी।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैसी ने सऊदी अरब के खिलाफ काफी जहर उगला व सऊदी की OIC की अध्यक्षता को लेकर भी सवाल उठाये यहाँ तक की उन्होंने सऊदी के क्राउन प्रिंस को OIC जैसा एक नया मुस्लिम देशों का संगठन बनाने की धमकी तक दे डाली जिसके बाद से सऊदी अरब ने पाकिस्तान को एक के बाद एक बड़े आर्थिक झटके देने शुरू कर दिए।
Read Also-
Bitcoin को लेके दुनिया के सबसे खतरनाक हैकर ग्रुप Anonymous ने Elon Musk को दी धमकी