सतना पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह यादव के आदेशानुसार

थाना प्रभारी सभापुर श्री शिव प्रताप सिंह चंदेल के कुशल मार्गदर्शन पर ऐएस आई श्री अरविंद सिंह सेंगर के नेतृत्व में सभापुर पुलिस अपनी पूरी टीम के साथ बिरसिंहपुर कस्बे में बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों व मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट बिना मास्क घूम रहे लोगों को कड़ी समझाइश देते हुए मौके पर सौ सौ रूपये का जुर्माना लगाया और कोरोना वायरस से बचने मास्क लगाने व सोशल डिस्टेन्सिग दो गज की दूरी बनाए रखने की सलाह दी ” तथा बिना मास्क घूम रहे लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है जिसमें 23 सौ रूपये जुर्माना वसूली किया गया

” इस कार्यवाही में सभापुर थाना पुलिस के आरक्षक राजेश यादव 886″ शहंशाह खान 935″ अमोल सिंह 1016 ” विनीत मौर्य 834 ” चालक नितेश गौतम ने अहम भूमिका निभाई “”””,