चौबीस घंटे में हत्या का खुलासा आरोपी गिरफ्तार
सतना।- जिले के जैतवारा थाना अंतर्गत गत दिवस एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त खून से सने पत्थर व कपड़ो सहित गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मर्तक ने आरोपी के भाई के साथ मारपीट की थी जिसके बदले में आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि गत 12 मार्च को हिस्ट्रीशीटर मनीष सिंह निवासी भरजुना की किसी ने सर पर पत्थर मार हत्या कर दी थी व उसके शव को तालाब में फेंक दिया था।जिस पर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 39/ 21 धारा 302, 201 ipc कायम कर विवेचना शुरू की ।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
व मृतक के साथ रहने वालों की लिस्ट तैयार की गई जिसमे पाया गया की मृतक अपने साथियों विजय धर्मेंद्र ,शिवेंद्र ,मोना , बहादुर व विनोद के साथ शराब पी रहा था लगभग 10:00 बजे रात को शराब खत्म होने के बाद सब अपने घर की ओर निकल पड़े अंतिम में मनीष अपने मित्र बहादुर के साथ दुकान के पास पहुंचा तब वहां मनीष की मुलाकात बृजेश दहिया तनय रामकिशोर दहिया उम्र 35 वर्ष निवासी पॉइंधा कला जैतवारा से हुई जिसे वह काका कहकर बुलाता था तब मनीष ने बहादुर से कहा कि मेरे काका आ गए हैं मैं इनके साथ जाऊंगा तुम घर चले जाओ तब 2 पाव शराब खरीदकर मनीष और बृजेश दाहिया तालाब की ओर चल दिए मनीष शराब के नशे में था मौका पाकर बृजेश दाहिया ने सर पर पत्थर से वार कर दिया ।मृतक की मृत्यु हो जाने पर दोनों हाथ से घसीटना हुआ तालाब में ले जाकर फेंक दिया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया की पिछले साल मर्तक मनीष सिंह ने मेरे भाई के साथ मारपीट की थी जिसके बदले में मैने उसकी हत्या कर दी। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त खून से सना पत्थर और कपड़े बरामद
करते हुए आरोपी को धारा 302 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया ।
इन्होंने निभाई अहम भूमिका
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह,एएसपी सुरेन्द्र जैन के निर्देश पर उप निरी नागेश्वर मिश्रा,उप निरी शैलेंद्र पटेल,सायबर प्रभारी उप निरीक्षक अजीत सिंह ,आर0 अजीत मिश्रा, कमलाकर सिंह, संजय यादव, विकाश सिंह, रामानुज शर्मा , अंकेश मरमट, सुभम सिंह ,आसिफ खान, विपिन व थाना जैतवारा का स्टाफ द्वारा की गई