नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम में मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के तत्वाधान में सी.एम. राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राहतगढ़ के विद्यार्थियों को जल शोधन संयंत्र का भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को जल शोधन की संपूर्ण प्रक्रिया विस्तार से बताई गई व जल संरक्षण, जल संवर्धन एवं पेयजल के सदुपयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। भ्रमण कार्यक्रम में परियोजना क्रियान्वयन इकाई सागर के उप परियोजना प्रबंधक आकाश अग्रवाल, सामुदायिक विकास अधिकारी महेश चौरसिया, सब इंजीनियर अरविंद परमार, संचार सहायक आशीष उर्मलिया व फील्ड इंजीनियर स्वप्निल कार्यमोरे, विद्यालय की हेड मास्टर ज्योति आठ्या व प्रोजेक्ट इंजीनियर अंकित शर्मा उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवपलमेंट बैंक के सहयोग से जल प्रदाय परियोजना का कार्य किया गया है।